आदर्श इंटर कॉलेज महुली में “एक दिन की प्रधानाचार्या” बनी निधिमणि — आदर्श बना आत्मविश्वास और नेतृत्व का संगम.

  • मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं ने संभाली विद्यालय की कमान, शिक्षा के साथ दी सशक्तिकरण और जागरूकता की मिसाल.

दुद्धी सोनभद्र। Sonprabhat News 

दुद्धी क्षेत्र के महुली स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार का दिन छात्राओं के लिए प्रेरणा और गर्व का क्षण लेकर आया। शासन की मिशन शक्ति 5.0 योजना के अंतर्गत विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 11वीं की मेधावी छात्रा निधिमणि को “एक दिन की प्रधानाचार्या” का दायित्व सौंपा गया। प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठते ही निधिमणि ने विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाई और छात्र-छात्राओं को अनुशासन, अध्ययन, स्वच्छता और गुरुओं के प्रति सम्मान का संदेश दिया। उन्होंने कहा — “शिक्षा ही वह शक्ति है, जो हमें अपने अधिकारों की रक्षा और कर्तव्यों के पालन की प्रेरणा देती है।”

इस अवसर पर 12वीं की शालिनी गुप्ता व पायल, 11वीं की मानगी, 10वीं की वर्षा गुप्ता, पुष्प, खुशी विश्वकर्मा तथा प्रिया को “एक दिन की अध्यापिका” बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। इन छात्राओं ने आत्मविश्वास और नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

एक दिन की प्रधानाचार्या निधिमणि ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच के महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा शिक्षकों से छात्रों की उपस्थिति और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

विद्यालय के प्रबंधक महबूब आलम ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और मार्गदर्शन देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को प्रबल करते हैं। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि अपने व्यक्तित्व को सशक्त बनाना है।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की शक्ति विकसित करते हैं। निधिमणि जैसी छात्राएं विद्यालय का गौरव हैं।”

इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण मुरारी, संतोष कुमार कन्नौजिया, अवधेश कुमार, जयप्रकाश शर्मा, अमित मिश्रा, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, मेराज सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उल्लास, गर्व और प्रेरणा का वातावरण छाया रहा। छात्राओं ने कहा कि यह दिन उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

प्रबंधक बोले — “बेटियां ही असली परिवर्तन की वाहक हैं”

विद्यालय के प्रबंधक महबूब आलम ने कहा कि “बेटियां अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता से समाज को नई दिशा दे रही हैं। शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण का आधार है।”

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On