म्योरपुर/पंकज सिंह
स्थानीय ब्लॉक म्योरपुर के पंचायत भवन में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जो आठ बार विधायक, सात बार सांसद, एक बार एम०एल०सी व देश के सबसे बडे़ प्रदेश उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री ,1 बार रक्षा मंत्री पद पर आसीन रहे उनके तीसरी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता अनवर अली ने कहा कि नेता जी सभी समाज को साथ लेकर चलने वाले सबको हक हकूक,अधिकार का लड़ाई लड़ने वाले नेता थे उनके कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं था जो कहते थे वह करते थे

प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव ने नेता जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा तथा उनके द्वारा किऐ गये कार्यों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि नेता जी किसानों व जवानों के लिए बहुत कुछ किया है इस मौके पर वरिष्ठ नेता अनवर अली प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चंद यादव, बुद्धि नरायण यादव, आशुतोष चतुर्वेदी, शिवम यादव,साबिर हुसैन , दिनेश, संदीप यादव,महेंद्र यादव अवध बिहारी, जैतलाल इत्यादि उपस्थित रहे /

