म्योरपुर सीएचसी में मरीजों से बदसलूकी के मामले लगातार, ताजा मामले में डॉ. अंकित उलझे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से।

म्योरपुर /सोनभद्र  आशीष गुप्ता: सोन प्रभात

म्योरपुर विकासखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए दिन मरीजों की शिकायतें आती रहती है, जिसमें चिकित्सकों का मरीजों से व्यवहार को लेकर ज्यादा समस्याएं आती है। साथ ही कई बार पर्ची काटने वाले से भी कई बार मरीजों की बदसलूकी की बातें मरीज बताते हैं।

ताजा मामले की बात करें तो ग्राम धनखोर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार अपने पुत्री का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए हुए थे जहां डॉ. अंकित राज से यह पूछ बैठे कि मैडम कब आएंगी ? जिससे डॉक्टर साहब को गुस्सा आ गया और मरीज से बदतमीजी से बात करने लगे, जब राजेश कुमार अपना मोबाइल निकालने लगे तो डॉ. अंकित ने मोबाइल छीन लिया और बोला माफी मांगो तो मोबाइल मिलेगा। धीरे धीरे बात बढ़ने लगी और डॉ. अंकित अपने केबिन से निकलकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को धमकी देने लगे और कहने लगे जो करना है कर लो, साथ ही गेट तक पहुंचकर खूब अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

सागोबांध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती लेकिन वहां कभी नहीं गए डॉ. अंकित

प्रत्यक्षदर्शियों और आस पास के कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि दोनों पति पत्नी म्योरपुर सी एच सी में सेवा दे रहे हैं। सागोबांध पी एच सी कई सालों से बिना चिकित्सक के चल रहा है, जबकि डॉ. अंकित को वहां सेवा देना चाहिए था।  इससे पहले भी एक वीडियो सागोबांध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से वायरल हुई थी जिसमें वार्ड बॉय द्वारा मरीजों का इलाज करते देखा गया था, जिसका कारण वहां डॉक्टर का न होना था।

गेट पर डॉ. अंकित बहसबाजी करते हुए।

उक्त घटना से व्यथित राजेश कुमार ने सोन प्रभात को दिए जानकारी में बताया कि मरीजों के साथ इस तरह का व्यवहार करने वाले डॉक्टर्स से मरीज किस तरह इलाज करा पाते हैं, कहना मुश्किल है।

बहरहाल इसकी सूचना सी एच सी अधीक्षक डॉ. पी एन सिंह को जब दी गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर वो म्योरपुर CHC पर नहीं है, और मामले की पड़ताल करता हूं। दुर्व्यवहार से पीड़ित राजेश कुमार ने कहा कि मेरे साथ हुए इस प्रकार के दुर्व्यवहार के लिए स्वास्थ्य विभाग को डॉ. अंकित पर एक्शन जरूर लिया जाना चाहिए।

सोनभद्र जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा आम जनता के साथ बदसलूकी का मामला नया नहीं है लेकिन बिना किसी कार्यवाही के यह और बढ़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि पूरे पब्लिक के बीच में उन्हें डॉक्टर ने अपमानित किया है, जिसके लिए वे थाने में रिपोर्ट ।

यह है हालात सागोबांध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का

बीते महीने यह वीडियो खूब वायरल हुई थी लेकिन आज तक सागोबान्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं बैठते डॉक्टर।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On