दुद्धी में 15वां गोवर्धन पूजा दुद्धी पर सुखे उपले पर अग्नि प्रज्वलन एवं खौलते दूध का स्नान के बीच बाबा नें लोकमंगल की कामना.

Duddhi – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र रामलीला खेल मैदान पर 15 वां गोवर्धन पूजा आस्था उल्लास के बीच यदुवंशियों ने परंपरागत रूप से मनाया गया । कार्यक्रम का शानदार संयोजन गोवर्धन पूजा समिति के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल बिहारी यादव उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष नें अपने उद्बोधन में कहा कि पूजा पद्धति आस्था कों जन्म देती हैं मनुष्य के जीवन में अहंकार का कोई स्थान नहीं हैं भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र के घमंड को तोड़ने व वृंदावन के लोगों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत उठाया था। जीवन में सहज सरल बनकर कार्य करने कों हीं सामाजिक मान्यता मिलती है। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव संजय यादव नें शानदार कार्यक्रमों की प्रशंसा के बीच समाज के लोगों को शैक्षिक स्तर बढ़ाने एकजुट होकर कार्य करने, विद्वेष,अहंकार से दूर रहकर भगवान श्री कृष्ण के मार्ग का अनुसरण करने की बात कहीं। यज्ञ, हवन, पूजन से प्राकृतिक वातावरण की शुद्धि होने की बात बतायी। गाजीपुर के बाबा सुरेंद्र पंथी ने सूखे उपले में वैदिक मंत्र की शक्ति से अग्नि प्रज्वलित किया जिसपर भक्तगणों नें ताली बजाकर स्वागत किया ।ततपश्चात उसी अग्नि में दूध गर्म किया गया तथा खीर पकाई गई। बाबा ने आग पर खौलते गर्म दूध से स्नान कर भविष्य के बारे में बताया कि 2026 लोगों के जीवन के लिए अनुकूल होगा। बारिश की भी अच्छी सम्भावना जताई।श्रद्धालुओं का मानना है कि पुजारी के अंदर चमत्कारिक शक्तियां हैं।
पूजा में बहुत शक्ति है।

पूजा का कार्यक्रम पंडित शिवपूजन मिश्र ने सम्पन्न करायी।
गोवर्धन पूजा समिति द्वारा जिले में टॉप करने वाले छात्र को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 2100 रूपये नगद प्रदान कर सम्मानित किया। देर रात्रि तक बिरहा का एक से बढ़कर एक प्रस्तुति का आनंद दर्शकों नें लिया।


इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से हुई ।लड़कियों व महिलाओं ने पूजा स्थल से कलश उठाया और प्राचीन शिवाजी तालाब से जल उठाकर पुनः पूजा स्थल पहुँचे और पूजा की शुरुआत हुई।गोवर्धन पूजा कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में गोवर्धन पूजा समिति के अलावा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, जशोदानंदन यादव सेवा समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस दौरान पूजा समिति अध्यक्ष अवधनारायण यादव,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव,दुद्धी बार एसोसिएशन प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय,पूर्व अध्यक्ष क्रय-विक्रय रामेश्वर राय, हरिशंकर यादव,जिला सचिव बुद्धिनारायण यादव,यदुनाथ यादव,नकछेदी यादव,सरजू यादव,सत्यनारायण यादव,रामपाल जौहरी,त्रिभुवन यादव, जगतनाराण यादव, रामबिचार यादव, दिनेश यादव, अभिनाथ यादव, अशोक कुमार गुप्ता के आलावा सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी कोतवाली प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह,एसआई श्यामजी यादव सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही।कार्यक्रम की संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव नें किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On