जुगैल सोनभद्र में नशा व तेज रफ्तार का कहर, पिकअप पलटने से 16 लोग घायल

Sonbhadra – Sonprabhat News / Anil Agrahari/ Sanjay Singh

सोनभद्र, जुगैल: जुगैल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार और नशे के असर के चलते एक भयावह सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, जिरही मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए लोग पिकअप वाहन में सवार थे। इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप पलट गया, जिससे वाहन में सवार कुल 16 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। नेटवर्क समस्या के कारण एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी। लगभग एक घंटे बाद किसी तरह सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। अन्य घायलों को स्थानीय लोगों ने पिकअप की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति में 13 घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का हाल-चाल लिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। अस्पताल पहुंचे सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने घायलों से घटना की जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।

यह दुर्घटना जुगैल थाना क्षेत्र के भीतरी इलाके में हुई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर नशे की हालत में वाहन चलाने और तेज रफ्तार से बचने की चेतावनी दी गई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On