मून स्टार इंग्लिश स्कूल में एनईपी के तहत एक दिवसीय टीएलएम वर्कशॉप सम्पन्न, शिक्षकों ने प्रस्तुत किए नवाचारपूर्ण शिक्षण मॉडल।

  • विज्ञान शिक्षिका अंकिता श्रीवास्तव का ड्रोन और वाटर प्यूरीफायर बना आकर्षण का केंद्र।

म्योरपुर, सोनभद्र | आशीष गुप्ता – सोनप्रभात न्यूज़

म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त मून स्टार इंग्लिश स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत टी एल एम (Teaching Learning Material) आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्री प्राइमरी, प्राइमरी और जूनियर वर्ग के 20 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया और अपने-अपने विषयों से संबंधित टीएलएम प्रस्तुत कर शिक्षा में नवाचार की नई दिशा दिखाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि —

 “टी एल एम आधारित शिक्षण आज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। यह न केवल शिक्षण प्रक्रिया को रोचक बनाता है बल्कि बच्चों के मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझते हुए उन्हें तनावमुक्त शिक्षण वातावरण प्रदान करता है।”

विज्ञान की शिक्षिका अंकिता श्रीवास्तव रहीं आकर्षण का केंद्र

विज्ञान विषय की शिक्षिका अंकिता श्रीवास्तव ने अपने अभिनव प्रयोगों से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पानी शुद्ध करने की प्रक्रिया (Water Purification Method) पर प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि कैसे सरल घरेलू विधियों से भी पानी को पीने योग्य बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने पीएच टेस्ट करके यह भी प्रदर्शित किया कि कौन-सा पानी स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त है।

 

अंकिता श्रीवास्तव ने कम लागत में स्वयं द्वारा तैयार किए गए ड्रोन मॉडल और मानव फेफड़े (Lungs Function) के प्रदर्शन से उपस्थित शिक्षकों को चकित कर दिया। उनके इन मॉडलों से यह स्पष्ट हुआ कि टीएलएम के माध्यम से जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं को कितनी सरलता से विद्यार्थियों तक पहुँचाया जा सकता है।

नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी शिक्षिकाओं के टीएलएम ने बटोरा सबका ध्यान

प्री-प्राइमरी वर्ग की नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की शिक्षिकाओं ने अपने अनोखे फाउंडेशन लेवल टीएलएम मॉडल प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इन मॉडलों का उद्देश्य छोटे बच्चों को खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया से जोड़ना था।

विद्यालय के अध्यापिका निधि गुप्ता, ज्योति, रीता गुप्ता, आशा, सुनीता, साधना, अदिति, संतोषी श्रीवास्तव मदर टीचर के बनाए मॉडल को खूब सराहा गया।

मदर टीचर प्रणाली के अंतर्गत तैयार किए गए इन टीएलएम में अक्षर, संख्याएँ, रंग, आकार, जानवरों के नाम, दैनिक जीवन की वस्तुएँ और पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों को इस तरह जोड़ा गया कि बच्चे सहज रूप से सीख सकें।

रंग-बिरंगे चार्ट, 3D मॉडल, पजल गेम्स, फ्लैश कार्ड्स और इंटरैक्टिव साउंड बोर्ड जैसे माध्यमों ने शिक्षण को आनंददायक बना दिया।

इन गतिविधियों के माध्यम से शिक्षिकाओं ने यह संदेश दिया कि शिक्षा का आरंभ जिज्ञासा से होता है, न कि रटने से। फाउंडेशन स्तर पर टीएलएम आधारित शिक्षण बच्चों में रचनात्मकता, भाषा कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

शिक्षकों ने साझा किए अपने अनुभव

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका ने अपने विषयानुसार तैयार किए गए टीएलएम को प्रस्तुत किया। सभी ने बताया कि किस प्रकार ये शैक्षणिक उपकरण छात्रों की समझ को बढ़ाने और उन्हें सीखने के प्रति प्रेरित करने में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक तुषार पांडे ने बड़े ही संयम और सौम्यता से किया। पूरे दिन विद्यालय परिसर में शिक्षकों द्वारा लगाए गए टीएलएम मेले में विद्यार्थियों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने किया शिक्षकों का उत्साहवर्धन

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि —

“इस वर्कशॉप की सफलता का श्रेय हमारे सभी समर्पित शिक्षकों को जाता है, जिन्होंने बच्चों को सरल, रचनात्मक और प्रयोगात्मक ढंग से सिखाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किया है। सभी शिक्षकों के टीएलएम में रचनात्मकता और विषय की गहराई स्पष्ट झलकती है।”

प्रबंधक मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने दी बधाई

विद्यालय के प्रबंधक मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने कहा

 “मून स्टार इंग्लिश स्कूल सदैव शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करता रहा है। इस प्रकार के वर्कशॉप बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। हमें गर्व है कि हमारे शिक्षक नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को व्यवहार में ला रहे हैं।”

प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाएँ

टीएलएम वर्कशॉप में भाग लेने वाले शिक्षकों में —
निधि गुप्ता, रीता गुप्ता, सुनीता प्रजापति, आशा कुमारी, साधना अग्रहरि, ज्योति, अदिति सोनी, संतोषी श्रीवास्तव, तन्वी गुप्ता, पूजा कुमारी, सोनम, पूजा जायसवाल, श्याम नारायण, प्रवीण कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, जुली, प्रीति दुबे, आराधना यादव, वंदना गुप्ता, प्रज्ञा शैल समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On