छठ महापर्व की तैयारियों के बीच दुद्धी में सनसनी — सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी के घर से 10 से 15 लाख के आभूषणों की चोरी।

सोन प्रभात रिपोर्ट — जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र।
छठ महापर्व की रौनक के बीच दुद्धी नगर में शनिवार की रात्रि को एक बड़ी चोरी की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित रिहायशी इलाके में सेवानिवृत्त विद्युत यांत्रिकी कर्मी शिव प्रसाद जायसवाल के घर से करीब 10 से 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण अज्ञात चोरों ने उड़ा दिए। घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव प्रसाद जायसवाल की पत्नी सुमन देवी, जो वार्ड 4 निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेश जायसवाल (उमंग मिष्ठान भंडार) की बड़ी पुत्री हैं, छठ पूजा के प्रथम दिन ‘नहाए-खाए’ की तैयारियों में अपने मायके वार्ड 4 में गई थीं। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 11 बजे वह अपने पिता के घर पर थीं, जबकि उनका घर वार्ड 11 में बंद था।

रविवार दोपहर लगभग 12 बजे जब सुमन देवी घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का कुंडी टूटी हुई थी। भीतर प्रवेश करने पर नजारा देखकर उनके होश उड़ गए — अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था और उसमें रखे कीमती गहने गायब थे।

चोरी गए आभूषणों में शामिल:

  • एक अदद सोने का मंगलसूत्र
  • दो अदद सोने के झुमके
  • दो अदद सोने की चैन (सिकड़ी)
  • एक सोने का मांगटीका
  • सोने की अंगूठी
  • सोने का नथिया
  • चांदी की हसूली

आश्चर्यजनक बात यह रही कि चोरों ने अलमारी में रखे नकली आभूषणों को छुआ तक नहीं, बल्कि सिर्फ असल सोने-चांदी के जेवरात ही ले गए। इससे स्पष्ट है कि चोरों को असली और नकली गहनों की बखूबी पहचान थी।

दीवार फांदकर दिया घटना को अंजाम

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि चोरों ने मकान की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से फरार हो गए। घटना के वक्त मकान मालिक शिव प्रसाद जायसवाल अपने पिता के इलाज के लिए गढ़वा (झारखंड) गए हुए थे।

परिवार में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही सुरेश जायसवाल के पुत्र राकेश और मुकेश मौके पर पहुंचे। बहन की हालत देख दोनों भाई भावुक हो उठे। सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने तुरंत थाना कोतवाली दुद्धी में लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूर्व में भी हो चुकी हैं बड़ी चोरियां

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुद्धी में यह पहली बड़ी चोरी नहीं है। इससे पहले भी आलम फैशन, बीड़ी पत्ता व्यापारी के घर, तथा मल्देवा स्थित मसीह परिवार के आवासों पर भी सनसनीखेज चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बार-बार ऐसी घटनाओं से कस्बे के लोग दहशत में हैं

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

लोगों में भय का माहौल

छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व के दौरान इस प्रकार की बड़ी चोरी की घटना ने नगर के श्रद्धालु एवं आम नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।


लोक टिप्पणी:
“छठ जैसे पावन पर्व के बीच हुई इतनी बड़ी चोरी हमारे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है,” — स्थानीय निवासी राजेश गुप्ता ने कहा। वहीं, अन्य लोगों ने कहा कि “दुद्धी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने आमजन का चैन छीन लिया है।”

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On