प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र के प्रबंध समिति के सदस्य रूप मे हुए निर्वाचित।

Sonbhadra – Sonprabhat News / U. Gupta /

सोनभद्र – इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सोनभद्र शाखा की वार्षिक साधारण बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित होकर संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया।
निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में पूरी हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सर्वसम्मति से डॉ. आर. एस. सिंह को चेयरमैन, विमल अग्रवाल को वाइस चेयरमैन और किशोरी सिंह को कोषाध्यक्ष व सदस्य दिलीप कुमार दुबे ,डॉ अरविन्द सिंह, दया सिंह, कार्तिकेय,अमित चंदेल, डॉ संजय सिंह,श्रीमती पूनम,विनय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जायसवाल, डॉ टी पी सिंह, सुरसुरी दुबे,सरकारी सचिव डॉ सुमन जायसवाल के पद पर चुना गया। बैठक के दौरान संगठन के आगामी वर्ष के कार्य-योजना पर भी चर्चा की गई, जिसमें समाज सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता, रक्तदान शिविर और आपदा राहत कार्यों को और सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
आपको बताते चलें कि हिंडालको कर्मचारी दिलीप कुमार दुबे जो जिले में ब्लड बैंक के बैंक के नाम से प्रचलित है और वर्ष 2014 से जिले में सर्वाधिक रक्तदान कराने का रिकॉर्ड भी बनाया है अभी हाल में 21 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कर्मयोगी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है
प्रयास फाउंडेशन एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह के संस्थापक, निफा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321E के ब्लड डोनेशन एरिया चेयरपर्सन भी है जिले में रक्तदान, नेत्रदान और अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं।
इस उपलब्धि पर हिंडालको प्रबंधन के जसबीर सिंह,श्री जे एस तिवारी,हिमांशु श्रीवास्तव, श्री अजय सिन्हा, यशवंत सिंह,प्रशांत श्रीवास्तव, अमित शर्मा, शिवम लहरी, शैलेंद्र पांडे,सुमित सिंह, गौतम अग्रवाल अजय प्रताप सिंह ,विनोद सिंह,अमित अग्रवाल रिक्की,संजीव सिंह,अमित चौबे आदि ने बधाई,शुभकामनाएं दी

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On