दुद्धी को जिला बनाने व फाइनेंस घोटाले पीड़ितों को न्याय दिलाने की गूंजी आवाज किसान महासम्मेलन में.

  • दुद्धी को जिला बनाने,धारा 20 की जमीनों पर पट्टा , फाइनेंस कंपनी द्वारा करोड़ों,अरबों रूपये लुटे गए उपभोक्ताओं का पैसा वापस दिलानें , फ्री बिजली, विस्थापितों को नौकरी आदि की गूंजी आवाज.
  • फाइनेंस कंपनियों द्वारा करोड़ों अरबो रुपए लुटे गए उपभोक्ताओं का पैसा सरकार द्वारा वापस दिलाने की मांग.

दुद्धी सोनभद्र  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ 

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत कें बहुद्देशीय हाल में गुरुवार को किसान महासम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय किसान महासभा दुद्धी द्वारा आयोजन किया गया। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट नें अपने उद्बोधन में कहाँ की दशकों से चली आ रही दुद्धी को जिला बनाओं की मांग लगातार जारी है जिसे मरते दम तक संघर्ष जारी रहेगा। कनहर बांध की तरह जिला बनाओ की मांग पूर्ण होगी। कनहर विस्थापितों को नौकरी एवं वंचित विस्थापितों को संपूर्ण मुआवजा प्रदान करने, विस्थापन पैकेज के नाम पर राजस्व कर्मी द्वारा भ्रष्टाचार की जाँच कें साथ साथ विभिन्न विभागों में बेतहाशा भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं लगाने आदि को लेकर सरकार की कड़ी निंदा कर कार्यवाही की मांग की।

साथ हीं डॉ वी के पाण्डेय नें भारत सरकार द्वारा कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट 2002 के तहत रजिस्टर्ड नॉन वर्किंग फाइनेंस कंपनियों जैसे राष्ट्रीय सहारा,लक (LUCC) सी एम बी , पल्स,युवा रोजगार वित्तीय सहारा, सूर्या ज्योति आदि कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के करोड़ों अरबो रुपए उपभोक्ताओं का पैसा ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह लुटे गए पैसों को भारत सरकार द्वारा वापस दिलाने, गिरफ्तार कर कार्रवाई ठोस करने की पुरजोर मांग की गई। वक्ता सी कें सिंह,दरोगा लाल, देवकुमार विश्वकर्मा, बीगन राम गौंड, केवल प्रसाद, उदय लाल मौर्य, सरवर, हरिनाथ सिंह, गंभीरा प्रसाद, इंद्रदेव खरवार, आदि नें आदिवासीय बाहुल्य क्षेत्र कें लोगों को फ्री बिजली मुहैया कराने क्योंकि औद्योगिक कल कारखानों से निकले विषैला जानलेवा रसायनीकों से उपजे पर्यावरण प्रदूषण जल, वायु व ध्वनि प्रदूषण का दंश क्षेत्र की जनता झेलकर अबूझ बीमारियों की चपेट में आकर मौते हों रहीं कार्य करने साथ हीं कल कारखानों में 60% स्थानीय लोगों कों नौकरी दिलाने, 10 लाख रुपए तक का किसानों का कर्ज माफ करने, कनहर विस्थापितो को मुआवजा एवं नौकरी प्रदान करने आदि की मांग मंचासीन महासम्मेलन के अध्यक्ष मंडल सहित प्रबुद्धजनों नें की।

किसान महासम्मेलन कार्यक्रम का संचालन सयुक्त रूप से शंभू नाथ कौशिक, साबिर हुसैन, इंद्रदेव खरवार द्वारा किया गया। किसान महासम्मेलन का संयोजक रामायण गौंड द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On