दुद्धी – मगध सम्राट जरासंध महाराज की 5228 वीं जन्म जयंती चन्द्रवंशी समाज नें धूमधाम से मनाई.

दुद्धी सोनभद्र / Sonbhadra News 

दुद्धी सोनभद्र अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला सभा सोनभद्र व चन्द्रवंशी समाज समिति शाखा दुद्धी द्वारा संयुक्त रूप से डीहवार बाबा स्थित मन्दिर परिसर वार्ड 2 दुद्धी में मगध सम्राट जरासंध महाराज की 5228 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला व शाखा अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राज नारायण चन्द्रवंशी एवं जितेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी द्वारा चन्द्रवंशी समाज कें गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजा बृहद्रथ की दो रानियां थीं जिन्हें संतान सुख प्राप्त नहीं हो रहा था, राजा बृहद्रथ को ऋषि — द्वारा पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए राजा वृहद रथ को फल दिया की अपनी रानियां को खिला दें परंतु राजा के दो रानियां थी जिसके कारण बराबर बराबर दो भागों में फल को खिलाया जिससे दोनों रानियां के गर्भ से आधे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।

परंतु चन्द्रवंशी समाज की कुलदेवी जरा माता जिसे वनदेवी कें नाम से भी जाना जाता है द्वारा रानियों के गर्भ से उत्पन्न आधे आधे पुत्रों को शक्ति द्वारा जोड़ा गया। जिसके कारण जरासंध नाम पड़ा। कहार कोई जाति नहीं अपितु पेशा है जो आजादी के उपरांत कहार शब्द जाति कें रूप में साजिस कें तहत थोपा गया। जबकि आजादी कें दौरान तत्कालीन गवर्नर ने लिखित में चन्द्रवंशी, रवानी , क्षत्रिय लिखें जानें की पौराणिक पुष्टि उपरान्त संतुती की। संवैधानिक विसंगतियों के कारण कहार शब्द जोड़ा गया। जो विकास से आज भी वंचित और अति पिछड़ा है। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नें कहाँ राजगीर बिहार में मगध सम्राट जरासंध महाराज की गौरव गाथा कण कण में राजगीर में विराजित है जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विशालकाय जरासंध महाराज की प्रतिमा स्थापित कर चन्द्रवंशियों के गौरवशाली इतिहास को संरक्षित करने का काम किया। जरासंध अखाड़ा, सरोवर, जरामाता का मन्दिर आदि हजारों एकड़ में गौरव गाथा है सच्चे सनातनी चन्द्रवंशी गोप सेवा समिति काशी द्वारा चन्द्रवंशी व उपजाति यदुवंशियों द्वारा आज भी हजारों वर्षों से काशी में बाबा विश्वनाथ का प्रथम दुधाभिषेक शिवरात्रि पर की जाती है। मंदीप कुमार चन्द्रवंशी द्वारा कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। और समाज को एकजुट होने का आह्वाहन किया।

अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला महासचिव राजेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी, अंजूलता चन्द्रवंशी, अध्यापिका सुनीता देवी चन्द्रवंशी, शाखा सचिव विजय कुमार चन्द्रवंशी, सुग्रीव चन्द्रवंशी द्वारा अपने-अपने विचार रखें गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जरासंध महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प व दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जरासंध महाराज की आरती के उपरांत जय जरासंध, जय मधेश, जए जरा देवी के नारों से गूंज उठा परिसर। इस मौके पर जगत नारायण सिंह,नागेंन्द्र चन्द्रवंशी, कृष्ण चन्द्रवंशी, बबलू चन्द्रवंशी, गायत्री देवी , दीनानाथ चन्द्रवंशी, दीनानाथ चन्द्रवंशी, बंसी राम, राम कुमार,गोल्डन चन्द्रवंशी, दिनेश चन्द्रवंशी, मुन्नीलाल, कुलदीप कुमार सहित सैकड़ो माता बहने उपस्थिति रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On