अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं मिलता राशन, कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीण.

संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि, डाला (सोनभद्र)

दुद्धी विकासखंड के ग्राम पंचायत डाला पीपर में सरकारी राशन वितरण प्रणाली में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार राजू चेरो द्वारा महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है, जबकि ग्रामीण हर माह अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, कोटेदार हर महीने अंगूठा लगवाने के बाद यह कहकर टाल देता है कि “राशन अभी नहीं आया है, आते ही दे दिया जाएगा।” इस तरह कई ग्रामीणों को दो से तीन महीने से राशन नहीं मिला है। सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त अथवा सस्ते दर पर राशन देने की योजना का लाभ इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

पूर्व ग्राम प्रधान गिरदावल खरवार ने बताया कि “कोटेदार ने हमारा भी अंगूठा लगवाकर दो महीने से राशन नहीं दिया। जब हमने शिकायत की तो उसने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ, जब सरकार से राशन नहीं आया तो हम कहां से दें।”

ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह खेल महीनों से चल रहा है। सैकड़ों परिवारों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।

इस पूरे मामले में जब सप्लाई इंस्पेक्टर परवेज असलम से बात की गई तो उन्होंने कहा, “मुझे इस प्रकरण की जानकारी नहीं है। राशन तो सभी कोटेदारों को समयानुसार उपलब्ध कराया जाता है। मैं जांच कराता हूं।”

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोटेदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और पात्र लाभार्थियों को बकाया राशन शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजना का वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On