“लुटेरी दुल्हन गैंग” का पर्दाफाश — तीन गिरफ्तार, नकली शादी कर करती थीं लूट, जेवर-नकदी बरामद।

रिपोर्ट: बाबू लाल शर्मा | म्योरपुर, सोनभद्र

सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय “लुटेरी दुल्हन गैंग” का पुलिस ने भंडाफोड़ कर सनसनी फैला दी है। यह गिरोह दूर-दराज के राज्यों में रहने वाले वर पक्ष को फँसाकर नकली शादी रचाता था और विवाह के कुछ ही दिनों बाद जेवर व नकदी लेकर फरार हो जाता था।

थाना म्योरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस गैंग की मुख्य सदस्य दुल्हन रानी कुमारी, उसकी मां माया देवी तथा पति रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹9500 नकद, पीली धातु का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चाँदी की पायल और शादी के वक्त पहना गया लाल जोड़ा बरामद किया है।


कैसे करती थी गैंग वारदात

जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से दूर राज्यों के युवक या उनके परिजनों से संपर्क करता था।
“शादी योग्य लड़की” बताकर उन्हें फंसाया जाता, फिर झूठे दस्तावेज और सामाजिक दबाव का माहौल बनाकर जल्दबाजी में शादी कर दी जाती।
विवाह के कुछ ही दिनों बाद, मौका पाकर दुल्हन और उसके साथी घर से जेवर, नकदी आदि लेकर फरार हो जाते थे।


मामले की शुरुआत राजस्थान से

राजस्थान निवासी रमेश कुमार इस गैंग का हालिया शिकार बने। शादी के बाद जब दुल्हन रानी कुमारी अचानक गायब हो गई तो पीड़ित ने म्योरपुर थाने में तहरीर दी।
थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के नेतृत्व में गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने कई अन्य वारदातों की भी स्वीकारोक्ति की है।


पुलिस की कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में की गई।

गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे –
थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कन्नौजा, महिला कांस्टेबल सोनम कुमारी और कांस्टेबल रामजीत बिंद


मुख्य सरगना फरार

पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि गिरोह का मुख्य सरगना कृष्णा मौर्या अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।


पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे ने बताया कि,

“यह संगठित गिरोह नकली विवाह के नाम पर कई राज्यों में युवकों को लूट चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं। जनपद में ऐसे अपराधी गिरोहों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।”


समाज के लिए चेतावनी

यह मामला समाज के लिए एक बड़ा सबक है — ऑनलाइन या अपरिचित माध्यमों से शादी तय करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी संदिग्ध विवाह प्रस्ताव की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे लुटेरे गिरोहों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।


#लुटेरीदुल्हनगैंग #सोनभद्रपुलिस #CrimeReport #MyorpurNews #SonPrabhatLive

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On