4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक एस आई आर को लेकर भाजपा मण्डल कार्यशाला सम्पन्न।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी विण्ढमगंज व दुद्धी मण्डल कि 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक एस आई आर ( विशेष गहन पुनरीक्षण ) प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुपालन में भारतीय जनता पार्टी कि कार्यशाला नगर पंचायत के बहुद्देशीय हाल में प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने अपने उदबोधन में कहा कि एस आई आर पुरे देश में निर्वाचन आयोग द्वारा लागु क़र दिया गया हैं।जिसमें नवीन मतदाता सूची का कार्य युद्धस्तर पर निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जायेगा। इसमें घर- घर बीएलओ द्वारा ई आर फॉर्म वितरण किया जायेगा जिसके सन्दर्भ मे नवीन दिशा निर्देश – ( क ) जीन मतदाताओं का नाम बेस रोल सन 2002 से 2003 वर्ष तक का होगा अर्थात जो मतदाता सूची 2002 से 2003 तक नाम निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में अंकित हैं उन्हें बीएलओ द्वारा नये सिरे से फॉर्म भरकर एवं मतदाताओं का फोटो चस्पा क़र बीएलओ को वापस करना हैं।जिससे नये मतदाता सूची में नाम अंकित हो सके। (ख ) जिन मतदाताओं का नाम बेस रोल सन 2002 से 2003 वाली वोटर सूची में नाम नहीं हैं वह अपने माता पिता या गार्जियन का नाम न्यूमरेशन फॉर्म में भरकर अपने परिवार के बेस रोल के वोट के प्रति वोटर कार्ड लगाकर चुनाव अधिकारी को देना होगा जिससे उसका नाम जुड़ सके।

( ग ) जिन मतदाताओं का नाम बेस रोल मे नहीं हैं और उनके माता पिता का नाम भी बेस रोल में नहीं हैं। वह चुनाव आयोग द्वारा दिए गए विभिन्न – 12 नागरिकता केंद्रीय / राज्य / पी एस यू/ के नियमित कर्मचारी / पेंशन भोगी पहचान पत्र / पी पी ओ, 1 /7/1987 से पहले भारत मे सरकार / स्थानीय प्राधिकरण / बैंक / डाकघर / अल आई सी / पी एस यू / द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र / प्रणाम पत्र / दस्तावेज |, सक्षम् प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र |, पासपोर्ट | , बोर्ड / विश्व विद्यालयों द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा / शैक्षणीक प्रमाण प्रत्र | , सक्षम् राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र | , वन अधिकार प्रणाम पत्र | , सक्षम् प्राधिकारी द्वारा जारी ओ बी सी / एस सी / एस टी या कोई भी जाती प्रमाण पत्र | , राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर जो प्रचलन मे हो | , राज्य / स्थानीय प्राधिकारियो द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्ट्र | , सरकार द्वारा कोई भी भूमि / मकान आवंटन प्रमाण पत्र | , आधार कार्ड चुनाव आयोग कि 9 सितम्बर 2025 के दिशा निर्देशानुसार |

उपरोक्त 12 बिन्दुओ मे से किसी भी एक कि फोटो कॉपी न्यू मरेशन फॉर्म के साथ सम्मिट मतदाताओं को करना होगा
उक्त के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर बीएलए-2 / बूथ प्रवासी / बूथ संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों को बीएलओ के साथ कार्य क़र नये मतदाता सूची अपडेट 8 नवंबर एवं 9 नवम्बर को शक्ति केंद्र स्तर पर जाने का आवाहन कार्यकर्ताओं को किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ ने बूथ स्तर पर शत प्रतिशत फॉर्म भरने का आह्वाहन किया। निवर्तमान जिला महामंत्री / विधानसभा एस आई आर संयोजक सुरेंद्र कुमार अग्रहरि ने 5 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं कि टोली बनाकर चुनाव आयोग के निर्देश तथा पार्टी द्वारा भेजे परिपत्र एवं बीएलए – 2 के दायित्वों को एस आई आर का योजनाबद्ध तरीके से बूथ स्तर पर कार्य प्रारम्भ करने तथा मतदाता सूची 2025 कि मतदाता सूची से तुलनात्मक अध्यन क़र कार्य करने कि अपील कि गयी। प्रत्येक टोली को 2 से 3 बार मतदाताओं के घर जाना हैं और ये सुनिश्चित करना हैं कि 100 % मतदाताओं के न्यूमैनेशन फॉर्म भरे जाने कि अपील किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा जी जान से जुटकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता विंण्ढमगंज मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया एवं आगंतुक अतिथियों एवं कार्यकर्त्ताओ के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम कि शुरुवात पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन एवं वन्दे मातरम गीत कें साथ प्रारम्भ किया गया। संचालन महामंत्री प्रेम नारायण सिंह द्वारा किया गया। इस मौक़े राम नरेश पासवान पूर्व एससी /एसटी आयोग उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रतिनिधि राजन चौधरी, जिला मंत्री दिलीप पाण्डेय,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह, जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, महामंत्री अंशुमान राय, उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, मनीष जायसवाल, सहित विंण्ढमगंज व दुद्धी भाजपा मण्डल के शक्ति केंद्र संयोजक / बूथ अध्यक्ष /बीएलए – 2 व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On