रेनुकूट फर्जी C.I.S.F.जवान बनकर ठगों ने की एक लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी।

सोनभद्र, U. Gupta / Sonprabhat News 

रेनुकूट में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। यहां बिसलेरी पानी के एक थोक व्यापारी से फर्जी सी.आई.एस.एफ.जवान बनकर ठगों ने 01 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर लिया। पीड़ित व्यापारी राजकुमार केसरी ने इस संबंध में पुलिस और राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई है। पिपरी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित व्यापारी राजकुमार केसरी

रेनुकूट मे रहने वाले राजकुमार केसरी बिसलेरी पानी का थोक व्यापार करते हैं, को दो दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को पिपरी स्थित सी.आई.एस.एफ. कैंप का जवान बताया। उसने राजकुमार केसरी से 100 पेटी पानी की आवश्यकता बताते हुए इसे रेनुकूट रेलवे स्टेशन के पास भेजने को कहा और अगले दिन सुबह ठग ने दोबारा फिर फोन किया और भुगतान के लिए खाता नंबर मांगा। व्यापारी राजकुमार ने अपना खाता नंबर साझा किया और पानी का मूल्य 22 हजार रुपए बताया। कुछ देर बाद राजकुमार केसरी के मोबाइल पर 82 हजार रुपए आने का एक मैसेज आया। इसके तुरंत बाद ठग ने फोन कर कहा कि गलती से 82 हजार रुपए भेज दिए गए हैं, इसलिए 60 हजार रुपए वापस कर दें। व्यापारी ने बिना खाता चेक किए ही ठग के बताए खाते में 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग ने एक और खाता नंबर भेजा और व्यापारी को दोबारा झांसे में लेकर 40 हजार रुपए और ठग लिए।

थोड़ी देर बाद जब व्यापारी राजकुमारी ने बैंक जाकर अपना खाता चेक किया, तो उसे पता चला कि उसके खाते में कोई पैसा आया ही नहीं था। धोखाधड़ी का एहसास होते ही व्यापारी राजकुमार केसरी ने तुरंत पिपरी थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने उसे राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। पुलिस साइबर टीम की मदद से ठगों के खातों और मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग कर रही है। इस तरह की घटनाएं आजकल आम हो गई है लोग जब तक अपने अकाउंट को देखकर सही चेक ना कर ले तब तक विश्वास ना करें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On