ओबरा में क्रेशर यूनियन व खदान प्रबंधकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, सुरक्षित खनन को लेकर बने अहम निर्णय

अनिल कुमार अग्रहरी, सोनभद्र।

बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में 15 नवंबर को कृष्णा माइनिंग पत्थर खदान में हुई दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा से जुड़े सवाल उठने लगे थे। इसी संदर्भ में गुरुवार को ओबरा के यूनियन कार्यालय में क्रेशर ओनर एसोसिएशन एवं खदान प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य भविष्य में ऐसी किसी भी दुर्घटना को रोकने तथा खनन कार्य को सुरक्षित, मानक आधारित और व्यवस्थित बनाने पर विस्तृत चर्चा करना था।

सुरक्षित खनन ही प्राथमिकता — अध्यक्ष अजय कुमार सिंह

बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्रेशर ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने साफ तौर पर कहा कि सुरक्षित खनन उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा—
यदि खनन कार्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप होगा तो न सिर्फ खदान में कार्यरत मजदूर सुरक्षित रहेंगे, बल्कि खदान मालिक और संबंधित सभी लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि—

  • खनन क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिकों का बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाए।

  • सभी खदान उद्यमी अपने-अपने पट्टों का प्रतिदिन निरीक्षण करें।

  • सुरक्षा मानकों का पालन करवाना खनन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों का पहला कर्तव्य है।

अजय कुमार सिंह ने उपस्थित फोरमैन, मेट और ब्लास्टरों को भी निर्देश दिया कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ सुरक्षित खनन कार्य संपादित कराने में सहयोग करें। यदि किसी पट्टा धारक द्वारा मानकों के विपरीत खनन कार्य कराया जाता है तो उसकी सूचना उन्हें दी जाए जिससे संगठन स्तर पर समाधान निकाला जा सके।

गिरफ्तार तकनीकी कर्मचारियों की रिहाई को लेकर आश्वासन

हालिया दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार तकनीकी कर्मचारियों को लेकर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि संगठन उनकी रिहाई के लिए हर संभव कानूनी सहायता प्रदान करेगा।

खनन समय सीमा निर्धारण पर सुझाव, अध्यक्ष की सहमति

बैठक में संजय कुमार सिंह एवं अजय बिहारी सिंह ने खदान में कार्य की एक निश्चित समय सीमा तय करने का प्रस्ताव रखा। इस पर अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए कहा कि एक सुव्यवस्थित समय सारिणी दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार होगी।

सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता — सचिव अभिषेक सिंह पिंकू

संगठन के सचिव अभिषेक सिंह पिंकू ने कहा कि—
खनन मानकों का पालन कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। माइनिंग स्टाफ और क्रेशर यूनियन दोनों को पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ताकि विकास कार्य और राष्ट्रीय हित दोनों सुनिश्चित हो सकें।”

बैठक में अनेक लोग रहे उपस्थित

बैठक में संगठन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश अग्रहरि, सचिव अभिषेक सिंह, संगठन मंत्री आनंद मौर्य, व्यावसायिक सुशील सिंह, वरिष्ठ व्यावसायिक बृजभान अग्रवाल, पदम सिंह, सुरेश केसरी, डिंपल यादव सहित कई क्रेशर मालिक उपस्थित रहे।
वहीं खदान प्रबंधकों में आरपी सिंह, बी.के. कुशवाहा, अजय बिहारी सिंह, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, सहदेव मंडल, पीडी पांडे, पटेल कुमार, ओझा, राजीव कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On