अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल.

डाला/सोनभद्र। Anil Agrahari / Sonprabhat News 

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, डाला सीमेंट वर्क्स ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) शिक्षा योजना के तहत एक बार फिर सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। कंपनी ने प्राथमिक विद्यालय बिल्ली मारकुंडी को 20 नई बेंच-डेस्क प्रदान कर बच्चे-बच्चों के लिए सुविधाजनक और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया।

इकाई प्रमुख एवं एचआर प्रमुख के निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न

यह कार्यक्रम इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा-निर्देशन तथा मानव संसाधन प्रमुख संजीत राजपूत के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। बेंच वितरण कार्यक्रम में बच्चों में खुशी का माहौल दिखाई दिया।

मुख्य अतिथियों ने की पहल की सराहना

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दोनों अतिथियों ने अल्ट्राटेक प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि—
कंपनी द्वारा पूर्व में भी समुदाय के हित में कई विकासात्मक कार्य किए गए हैं, जो स्थानीय समाज के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।

सीएसआर टीम ने दी जानकारी

सीएसआर प्रमुख निशा तिर्की ने बताया कि अल्ट्राटेक द्वारा पूर्व में भी विभिन्न विद्यालयों में बच्चों की आवश्यकताओं के अनुरूप संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसी क्रम में बिल्ली मारकुंडी प्राथमिक विद्यालय को 20 नई बेंच-डेस्क उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे—

  • छात्रों को बैठने में सुविधा मिलेगी,

  • कक्षाओं की व्यवस्था बेहतर होगी,

  • और बच्चों की उपस्थिति में सुधार की भी संभावना है।

कार्यक्रम में सीएसआर अधिकारी की अहम भूमिका

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीएसआर अधिकारी रोहित श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पूरी गतिविधि को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार

विद्यालय प्रबंधक मंडल की ओर से प्रधानाध्यापिका शिलावती यादव सहित सभी शिक्षकों ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहयोग बच्चों की पढ़ाई में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव लाएगा।

अनेक शिक्षक एवं गणमान्य रहे उपस्थित

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक
स्वर्णलता सिंह, संध्या, रिचा पटेल, गरिमा सिंह, सौम्या निगम, सुधा कुमारी, संत कुमार, मुकेश जायसवाल, श्रवण जी
तथा अन्य कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम को विशेष बनाती रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On