दुद्धी – विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र 

दुद्धी सोनभद्र विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में प्राचार्य राम सेवक यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मनीषा गौतम, अर्पित तिवारी, रोहित शर्मा, ज्योति चंद्रावती नें एड्स के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। सचिन विश्वकर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान नें एड्स के कारण व निवारण पर विचार रखते हुए कहा कि यह एक घातक बीमारी है परंतु जागरूकता व सही जानकारी से संक्रमण की रोकथाम की जा सकती है।

अंकिता चंद्रा ने इससे होने वाले समाज पर दुष्प्रभाव के बारे में प्रकाश डाला। असिस्टेंट प्रोफेसर मिचलेश कुमार गौतम प्राणी विज्ञान ने कहा एड्स के मरीजों के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए एवं इसकी रोकथाम के लिए जन जागरण सशक्त हथियार हैं। प्राचार्य ने कहा कि यह जागरूकता एवं सुरक्षित व्यवहार सावधानी से इसकी रोकथाम की जा सकती है। इस अवसर पर डॉक्टर विवेकानंद,डॉक्टर प्रियंका जायसवाल एवं साहबज,सुरेश शाहिद भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश कुमार गौतम द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On