सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में इस बार सोनभद्र ने ऐसा परचम लहराया कि पूरा विंध्याचल मंडल गौरवान्वित हो उठा। गाइड संवर्ग में उत्तर प्रदेश का स्टेट गेट बनाने की जिम्मेदारी जब विंध्याचल मंडल को मिली, तब सोनभद्र की टीम ने अपने उत्साह, समर्पण और अद्भुत रचनात्मकता से ऐसा इतिहास रच दिया जिसे हर स्काउट-गाइड लंबे समय तक याद रखेगा। शानदार मंच निर्माण और उत्कृष्ट प्रस्तुति के दम पर स्टेट गेट को A ग्रेड मिला, जो जनपद सोनभद्र के स्काउटिंग इतिहास का सबसे उज्ज्वल क्षण बन गया।
इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए जनपद को चुनकर सम्मानित करने हेतु प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार, प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत, प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड रविंदर कौर सोखी तथा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त विंध्याचल मंडल राजेश प्रजापति के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया गया।

जनपदीय टीम ने जिस अनुशासन और कौशल का प्रदर्शन किया, उसके पीछे जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला मुख्यायुक्त डॉ. प्रबोध कुमार सिंह, जिला सचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल कयूम अहमद, सहायक जिला सचिव संतोष कुमार मौर्य और जिला प्रशिक्षण आयुक्त सैयद अनवर हुसैन का सशक्त मार्गदर्शन रहा।
जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में 37 स्काउट, 28 गाइड, 17 स्काउट मास्टर, और 6 गाइड कैप्टन सहित कुल 82 प्रतिभागियों ने जम्बूरी में अपनी शानदार भागीदारी दर्ज कराई। टीम को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सत्यनारायण कनौजिया जिला आयुक्त, राष्ट्रपति पुरस्कृत रमाकान्त कुशवाहा, अर्चना सिंह जिला आयुक्त बुलबुल, डीओसी गाइड स्नेहा सिंह, युवा समिति अध्यक्ष शुभम कुमार सोनी सहित कई समर्पित सदस्यों—शिव पूजन सिंह, दिलदार सिंह, अनिता, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, दया शंकर, राम रक्षा, प्रमोद कुमार, डॉ. बृजेश सिंह महादेव, अर्चना सिंह, प्रभा पाल, विनोद पाण्डेय, बाबू राम सिंह, उमा गुप्ता और चन्द्र प्रकाश—के अथक परिश्रम ने अहम योगदान दिया।

प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में आदिवासी इंटर कॉलेज सिलथम, पार्वती बालिका इंटर कॉलेज जयमोहरा, आदर्श इंटर कॉलेज रावट्सगंज, चन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर, रामकेश सिंह इंटर कॉलेज पुरना, सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल, राजकीय हाईस्कूल दिघुल, कम्पोजिट विद्यालय दिघुल, कम्पोजिट विद्यालय खरुआव, डीएवी पब्लिक स्कूल ओबरा, सनबीम पब्लिक स्कूल रावट्सगंज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा शामिल रहे।

विजयी होकर लौटी पूरी टीम को डॉ. आरती सिंह, हरि शंकर मिश्रा, काशी प्रसाद मौर्य, पूजा राय, अशोक कुमार, नन्द किशोर, गणेश देव पाण्डेय, सुखपाल यादव, नीरा सिंह, राकेश कनौजिया, दीपक कुमार, अजय कुमार सिंह, डॉ. रितिका श्रीवास्तव और सतीश कुमार सिंह ने गर्मजोशी से बधाई दी।
19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में सोनभद्र की यह चमकदार उपलब्धि न सिर्फ स्काउटिंग जगत की गौरवगाथा बनी, बल्कि विंध्याचल मंडल के लिए प्रेरणा का नया स्रोत साबित हुई।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
















