मून स्टार इंग्लिश स्कूल में रोमांचक स्किट कॉम्पटीशन: शिक्षा, नारी सशक्तिकरण और देशभक्ति पर बच्चों की प्रस्तुति ने जीते दिल.

  • इंटर हाउस स्कीट प्रतियोगिता में बच्चों की उमंग, प्रतिभा और संदेशों की गूंज — ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय

म्योरपुर सोनभद्र। Ashish Gupta/ Sonprabhat News 

मून स्टार इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में आयोजित इंटर हाउस स्कीट कॉम्पटीशन में छात्रों ने अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता, भावनात्मक अभिव्यक्ति और सामाजिक संदेशों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। चारों हाउस—रेड, ब्लू, येलो और ग्रीन—ने अपने-अपने विषयों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों तथा निर्णायक मंडल से सराहना मिली।

रोमांचक और संदेशपरक प्रस्तुतियाँ

ब्लू हाउस ने Tribute to Soldiers विषय पर अत्यंत भावुक और देशभक्ति से भरपूर स्किट प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। सैनिकों के त्याग और परिवारों की पीड़ा को जिस संवेदनशीलता से मंचित किया गया, वह काबिल-ए-तारीफ रहा।

रेड हाउस ने नारी सशक्तिकरण (Women Empowerment) पर दमदार प्रस्तुति दी, जिसमें लड़कियों की क्षमताओं, अधिकारों और समाज में उनके बढ़ते योगदान को प्रभावी तरीके से दर्शाया गया।

येलो हाउस की प्रस्तुति शिक्षा की महत्ता पर आधारित रही, जिसमें शिक्षा के महत्व और जीवन को संवारने में इसकी भूमिका को सुंदर कहानी के ज़रिए दर्शाया गया।

ग्रीन हाउस ने मेंटल इलनेस और टीनएज में स्ट्रेस विषय पर बेहद प्रभावशाली स्किट प्रस्तुत की, जिसमें छात्रों के मानसिक तनाव, सामाजिक दबाव और आवश्यक परामर्श की जरूरत को संवेदनशील तरीके से दिखाया गया। चारों प्रस्तुतियाँ रोमांचक, भावनात्मक, नाटकीय और संदेशपरक रहीं। दर्शक दीर्घा पूरी प्रतियोगिता के दौरान उत्साह से भरी रही।

 परिणाम घोषणा — ब्लू हाउस बना विजेता

कड़े मुकाबले के बाद परिणाम इस प्रकार रहे—

प्रथम स्थान — ब्लू हाउस, द्वितीय स्थान — रेड हाउस, तृतीय स्थान — येलो हाउस, चतुर्थ स्थान — ग्रीन हाउस

प्रबंधन द्वारा सभी हाउस इंचार्जों और सहभागी छात्रों को हार्दिक बधाई दी गई।

प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने कहा—

“आज बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से समाज के गंभीर मुद्दों पर जो संदेश दिए हैं, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। हमारी कोशिश है कि छात्रों में न केवल शैक्षणिक excellence बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता भी विकसित हो।”

उप प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा—

“हर हाउस की प्रस्तुति अद्भुत रही। बच्चों ने मेहनत, टीमवर्क और क्रिएटिविटी का शानदार उदाहरण पेश किया है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों की व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

मैनेजर मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने कहा—

“हमारा उद्देश्य छात्रों को मंच देकर उनकी छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना है। आज सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। हम अपने शिक्षकों और छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व करते हैं।”

उत्साह से भरा दिन, यादगार बना आयोजन

कार्यक्रम के दौरान बच्चों में अपार उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने भी सभी प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की। प्रतियोगिता का समापन विजेता टीमों को सम्मानित करने और शिक्षकों व छात्रों को बधाई देने के साथ हुआ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On