65 साल बाद भी जल और सड़क के अभाव में संघर्षरत ग्राम पंडरी के ग्रामीण

म्योरपुर/सोनभद्र – Prashant Dubey – Sonprabhat News

सोनभद्र जिले के म्योरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पंडरी के बोदरा डॉड में ग्रामीण आज भी जीवन-यापन के लिए मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे हैं। यहां की स्थिति यह है कि आधे टोले तक ही सरकार की हर घर नल जल योजना की पाइपें पहुंची हैं, और उनमें भी पानी की आपूर्ति अब तक नियमित नहीं हुई है।

गांव में 65 वर्षों से न तो पक्की सड़क बनी है और न ही ऊपर के टोले में एक भी हैंडपंप या सरकारी कुआं है। स्थानीय निवासी जयमंगल, सुरेंद्र, मंजू, सुरेश गौतम, अनिल, ओम प्रकाश, हरि, हंसलाल और देवी शरण ने बताया कि गांव के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र के लोग जलाशय और उसके किनारे बने चूहड़ से पानी पीने को मजबूर हैं। “हमारा गांव राम राज्य नहीं, बल्कि पानी और सड़क के अभाव में आज भी संघर्षरत है। जंगली जानवर और हमारे पशु भी उसी घाट के पानी पीते हैं, और हम भी वहीं से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं,” उन्होंने बताया।

ग्रामीणों का कहना है कि जनवरी आते-आते निजी कुएं का पानी भी सूख जाता है। लगभग 40 घरों में रहने वाली ढाई सौ की आबादी बुरी तरह परेशान है। तीन साल पहले तत्कालीन डीपीआरओ और खंड विकास अधिकारी गांव का निरीक्षण कर सोलर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगाने की बात कह चुके हैं, लेकिन वह प्लांट आठ किमी दूर चपरा टोले में लग गया।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से तत्काल हर घर नल जल की पाइप सभी घरों तक पहुंचाने और पानी की नियमित आपूर्ति की मांग की है। साथ ही उन्होंने चार किमी कच्ची सड़क को पक्का कराने की भी सख्त आवश्यकता जताई। जयमंगल ने कहा, “हम 65 वर्षों से विस्थापन और सुविधाओं के अभाव का दर्द झेल रहे हैं। आखिर हमारा गुनाह क्या है कि हमें साफ पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं अभी तक नसीब नहीं हुईं?”

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क और पानी की समस्या हल हो जाए तो गांव की आधी समस्या ही दूर हो जाएगी। वहीं, ग्रामीण उम्मीद जताते हैं कि अधिकारियों और नेताओं का ध्यान उनकी पीड़ा की ओर अब जरूर जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On