Sonbhadra News : दुमुही पुलिया के पास पुलिस-गोतस्कर मुठभेड़: दो गोतस्कर गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, 16 गोवंश, असलहे व कारतूस बरामद

  • आरक्षी को पिकअप से टक्कर मारकर घायल किया, तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत मधुपुर क्षेत्र में सोमवार की सुबह गोतस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से दो पिकअप वाहन में भरे कुल 16 राशि गोवंश, दो तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान गोतस्करों ने भागने के प्रयास में एक आरक्षी को पिकअप से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


गुप्त सूचना पर पुलिस की घेराबंदी, तस्करों ने चलाई गोली

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के तहत एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना मिली कि दो पिकअप वाहन गोवंश लेकर करमा—नौगढ़—मधुपुर होते हुए बिहार वध हेतु ले जाए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस की दो टीमों ने दोमुहिया पुलिया के पास घेराबंदी की। स्वयं को घिरता देख गोतस्करों ने तेज गति से पिकअप दौड़ा दी और एक आरक्षी को टक्कर मार दी। इसके बाद अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।


दो गोतस्कर गोली लगने से घायल, तीन फरार

पुलिस की कार्रवाई में दो अभियुक्त—

  1. नीरज कुमार पुत्र महेन्द्र भारतीय निवासी खुदई, थाना पन्नूगंज (उम्र 22 वर्ष)
  2. मुन्ना पुत्र बीना निवासी चैनपुर, भभुआ, बिहार (उम्र 27 वर्ष)
    के पैर में गोली लगी। दोनों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर जिला अस्पताल लोढ़ी में इलाज हेतु भर्ती कराया है।

अन्य तीन अभियुक्त—
भगवान यादव, विकास यादव, और बलवन्त यादव—अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।


पूछताछ में बड़ा खुलासा: गिरोह लंबे समय से सक्रिय

घायल/गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे कैमूर (बिहार) निवासी हैं और उनका संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से गोतस्करी में शामिल है। उन्होंने बताया कि—

  • गोवंश वे मध्य प्रदेश (कलवरी) और मीरजापुर बॉर्डर से इकट्ठा करते थे।
  • नौगढ़ होते हुए इन्हें बिहार ले जाते थे।
  • वहां से नाटे, मुखिया, और हाफिज नामक शातिर तस्करों को सौंपते थे।
  • इसके बाद इन्हें वध हेतु पश्चिम बंगाल भेज दिया जाता था।

पुलिस को जानकारी मिली है कि यह गिरोह कई बार इसी मार्ग से गोवंश की तस्करी कर चुका है।


बरामदगी

  • 16 राशि गोवंश (दो पिकअप में 8-8)
  • 02 तमंचा .315 बोर
  • 01 जिंदा कारतूस .315 बोर
  • 03 खोखा कारतूस .315 बोर
  • 02 पिकअप वाहन

मुठभेड़ में सम्मिलित पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज
  • प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, थाना घोरावल
  • प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना करमा
  • एसओजी प्रभारी उ0नि0 राजेश कुमार चौबे मय टीम
  • चौकी प्रभारी सुकृत रविकांत मिश्रा मय टीम
  • चौकी प्रभारी हिन्दुआरी सुरेन्द्र सिंह मय टीम

कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश जारी है, तथा गोतस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु अभियान को और तेज कर दिया गया है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On