गौरव का पल – दुद्धी की बेटी ने रचा इतिहास, आईआईटी धनबाद में ‘बेस्ट रिसर्च स्कॉलर’ अवॉर्ड से सम्मानित हुईं सारिका गुप्ता.

 Duddhi / Sonbhadra – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ Sonprabhat News

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत के वार्ड 9 अंतर्गत चिकित्सा क्षेत्र में एक बार फिर गौरव का पल रहा डॉ. संजय गुप्ता जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चिकित्साधिकारी हैं की सुपुत्री सारिका गुप्ता ने राष्ट्रीय मंच पर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की अंतिम थिसिस जमा करने के उपरांत सारिका को पूरे संस्थान में ‘बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान संस्थान के 100वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्राप्त करना सारिका के लिए विशेष गौरव का क्षण रहा। सम्मान प्राप्त करते समय उनके परिजन पिता डॉ. संजय गुप्ता माता आरती गुप्ता तथा छोटे भाई तनिष्क मंच पर उपस्थित रहे और इस उपलब्धि से अभिभूत नजर आए। सारिका की इस सफलता से न केवल आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में उनका परचम लहराया है, बल्कि पूरे सोनभद्र और दुद्धी कस्बे का नाम भी रौशन हुआ है। उनकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट शोध कार्य युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इस अप्रत्याशित सफलता को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच दुद्धी के अध्यक्ष डॉ लवकुश प्रजापति, महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, डॉ हर्षवर्धन प्रजापति, डॉक्टर जयवर्धन प्रजापति,डॉक्टर गौरव सिंह,रामेश्वर प्रसाद राय,विंध्यवासिनी प्रसाद, डॉ विनय श्रीवास्तव सहित प्रबुद्ध जनों ने दुद्धी सहित प्रदेश का मान बढ़ाने के लिए डॉक्टर सारिका गुप्ता व परिजनों को बधाई दिया.

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On