दुद्धी में अपना दल (एस) की विधानसभा की मासिक बैठक में संगठन के मजबूती पर जोर.

दुद्धी (सोनभद्र) जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी (सोनभद्र)। विधानसभा दुद्धी (403) अंतर्गत अपना दल (एस) की विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक दिनांक 10 दिसम्बर 2025 को उत्सव वाटिका, कचहरी रोड, शिवाजी तालाब के पास, दुद्धी में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी चुनावी रणनीतियों तथा समाज के अंतिम पायदान तक पार्टी की विचारधारा पहुँचाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने की। बैठक के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव रहे।


अपने संबोधन में राकेश यादव ने कहा कि अपना दल (एस) गरीब, दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित एवं किसानों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत है। पार्टी संस्थापक स्व. डॉ. सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करने का कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में मजबूती से किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाते हुए आगामी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएँ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में अपना दल (एस) सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से बूथ स्तर पर सक्रिय होकर पूरी तैयारी में जुटने का निर्देश दिया गया।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन की असली ताकत कार्यकर्ता होता है। जब प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ बूथ स्तर पर सक्रिय रहेगा, तभी पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। उन्होंने हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया।
अध्यक्षीय संबोधन में निरंजन जायसवाल ने कहा कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जोन, सेक्टर एवं बूथ स्तरीय समितियों का गठन तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूती मिलेगी।
बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान, बूथ प्रबंधन, वोटर संपर्क अभियान तथा जिला पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनाव में विजय का संकल्प लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से राजपाल सिंह कुशवाहा (विधानसभा उपाध्यक्ष), ओमप्रकाश पटेल, उमाकांत कनौजिया, जय गोविंद पटेल (विधि मंच विधानसभा अध्यक्ष), उदित पटेल, राजेश वर्मा, राजेश कुमार, दिनेश प्रसाद (जोन अध्यक्ष), रविकांत नोनियार, सुधीर कुमार (चिकित्सा मंच), यशवंत शर्मा, सरजू प्रसाद गुप्ता (जोन अध्यक्ष), मोहम्मद हसनैन अहमद, उत्तम केसरी, जयप्रकाश जायसवाल, रमेश कुमार “गुड्डू” (विधानसभा महासचिव), गुलाबचंद जायसवाल, रमेश सोनी (जोन अध्यक्ष), हरिप्रसाद संबंधी, रत्नेश केसरी (विधानसभा कोषाध्यक्ष) सहित ज़ोन, सेक्टर एवं बूथ स्तर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On