साप्ताहिक शुक्रवार परेड में दमखम दिखा सोनभद्र पुलिस का— फिटनेस, अनुशासन और दंगा-नियंत्रण क्षमता को नई मजबूती.

सोनभद्र, सोनप्रभात न्यूज

रिज़र्व पुलिस लाइन चुर्क में आज आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड सोनभद्र पुलिस की तैयारी, अनुशासन और प्रोफेशनलिज़्म का बेहतरीन उदाहरण रही। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने परेड की सलामी लेकर दस्तों का गहन निरीक्षण किया और पुलिस बल को शारीरिक तथा मानसिक रूप से सर्वोत्तम स्थिति में बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल की फिटनेस ड्रिल, वाहन और उपकरणों की चेकिंग, दंगा-निवारण की व्यावहारिक एक्सरसाइज़ तथा विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण ने साफ दर्शाया कि जनपद पुलिस किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।


परेड और मुख्य गतिविधियाँ — एक नज़र में

  • परेड की सलामी और दस्ता निरीक्षण

  • सामूहिक दौड़ व फिटनेस ड्रिल

  • UP–112 व थानों के वाहनों की तकनीकी जाँच

  • गार्द रजिस्टर पेशी एवं क्वार्टर गार्द निरीक्षण

  • दंगा/बलवा नियंत्रण की व्यावहारिक ड्रिल

  • आधुनिक उपकरणों का प्रशिक्षण

  • संयुक्त टीमों द्वारा मॉक ड्रिल


फिटनेस और अनुशासन पर खास जोर

परेड की सलामी के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी दस्तों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को सामूहिक दौड़ में शामिल कराते हुए उन्होंने कहा कि —
“किसी भी पुलिसकर्मी के लिए फिटनेस सबसे बड़ी ड्यूटी है। फिट पुलिस फोर्स ही हर परिस्थिति में तेज और प्रभावी प्रतिक्रिया दे सकती है।”


वाहन और उपकरणों की गहन चेकिंग

UP–112 और विभिन्न थानों से आए वाहनों की विस्तृत जाँच की गई, जिसमें निम्न उपकरणों की एक-एक कर समीक्षा की गई—

  • दंगा नियंत्रण उपकरण

  • सुरक्षा सामग्री

  • कम्युनिकेशन सिस्टम

  • इमरजेंसी गियर
    ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को इनके बेहतर रखरखाव व समय पर उपयोग के लिए निर्देशित किया गया।


गार्द रजिस्टर पेशी और शाखाओं का निरीक्षण

क्वार्टर गार्द ने औपचारिक सलामी दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गार्ड रजिस्टर का निरीक्षण कर प्रविष्टियों की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में निम्न स्थानों की व्यवस्था, स्वच्छता और अनुशासन का मूल्यांकन किया गया—

  • क्वार्टर गार्द

  • स्टोर

  • परिवहन शाखा

  • मेस

  • पुलिस बैरक

  • पुलिस लाइन परिसर
    सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।


उन्नत दंगा-निरोधक प्रशिक्षण — फोर्स की तैयारी और मजबूत

परेड ग्राउंड पर आयोजित विशेष प्रशिक्षण में बलवा/दंगा निरोध की आधुनिक तकनीकों का अभ्यास कराया गया।

प्रमुख अभ्यास—

  • भीड़ नियंत्रण और तितर–बितर करने की रणनीतियाँ

  • लाठीचार्ज, शील्ड पोजीशन, स्टॉपिंग लाइन

  • आंसू गैस, मिर्ची बम संचालन

  • रबर बुलेट गन, एंटी-राइट गन, टीयर गैस गन

  • फायर ब्रिगेड सहयोग व उपकरण अभ्यास

  • अलग-अलग टीमों द्वारा संयुक्त Mock Drill

  • वास्तविक स्थिति में लागू विधिक प्रावधानों का व्यवहारिक अभ्यास

इस प्रशिक्षण ने फोर्स के समन्वय, तत्परता, टैक्टिकल रेस्पॉन्स और अनुशासन को और मजबूती प्रदान की।


 बड़े पैमाने पर सहभागिता

आज के कार्यक्रम में राजपत्रित अधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारीगण, महिला–पुरुष पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन अनुशासनपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और पुलिस लाइन में सकारात्मक एवं प्रेरक माहौल देखने को मिला।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On