सामूहिक सेवा और संवेदनशीलता का अनुपम उदाहरण बना सोढो गांव का कंबल वितरण कार्यक्रम.

म्योरपुर/सोनभद्र। Sonprabhat News 

कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों के लिए राहत और आत्मीयता लेकर पहुँची परोपकार सेवा समर्पण समिति रेणुकूट एवं स्प्रिंकलिंग स्माइल की संयुक्त पहल ने म्योरपुर विकासखंड के सोढो गांव को मानवीय संवेदना के रंगों से भर दिया। इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 100 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, वहीं सामूहिक भंडारे के माध्यम से सभी के साथ भोजन की व्यवस्था कर एक प्रकार से सामूहिक पिकनिक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु रंजन जी एवं विशिष्ट अतिथि आलोक पांडे जी रहे। आयोजन के दौरान समाजसेवा में उनके योगदान को स्मरण करते हुए आलोक पांडे जी की भावभीनी विदाई भी एक दिव्य स्थल पर की गई, जिसने पूरे कार्यक्रम को भावनात्मक गरिमा प्रदान की।

इस सेवा कार्यक्रम में राजकुमार यादव (परोपकार सेवा), हेमंत लोढ़ा (स्प्रिंकलिंग स्माइल), आनंद शुक्ला, कल्पना शुक्ला, नीलमणि श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार मेहता, A. P. Pandey, अशोक कुमार सिंह, अभिनव जैन, कमलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रेणुकूट से चलकर आए स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर न सिर्फ कंबल वितरित किए, बल्कि अपनत्व और सम्मान के साथ संवाद कर खुशियाँ बांटी।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि परोपकार केवल सहायता नहीं, बल्कि सम्मान और सहभागिता का भाव है। ठंड से जूझ रहे परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौटाना ही इस आयोजन का उद्देश्य रहा। भंडारे में सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया, जिससे सामाजिक समरसता और सामूहिकता का संदेश और मजबूत हुआ।

इस अवसर पर सोन प्रभात न्यूज के संपादक आशीष गुप्ता, राजेंद्र यादव (क्षेत्र पंचायत सदस्य, जामपानी), नितेश मौर्य, अजय गुप्ता, दिलीप कुमार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने आयोजकों की सराहना करते हुए इसे निरंतर जारी रखने का आग्रह किया।

 

आयोजन के समापन पर परोपकार सेवा समर्पण समिति और स्प्रिंकलिंग स्माइल की टीम ने भविष्य में भी ऐसे मानवीय प्रयासों को विस्तार देने का संकल्प दोहराया। सोढो गांव में आयोजित यह कार्यक्रम सेवा, संवेदना और सामाजिक एकजुटता का प्रेरक उदाहरण बनकर उभरा।

Watch Video Here: 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On