रनटोला में सड़क की कटान से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

  • मुर्धवा–बीजपुर मार्ग पर जानलेवा गड्ढा, विभाग मौन

म्योरपुर (सोनभद्र)। Prashant Dubey- Sonprabhat News 


मुर्धवा–बीजपुर मार्ग पर रनटोला स्थित यात्री शेड के विपरीत दिशा में सड़क की गंभीर कटान हो गई है, जो आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। रेणुकूट जाने वाले इस व्यस्त मार्ग पर सड़क किनारे पटरी के धंसने से दोपहिया वाहन चालकों, भारी वाहनों, राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। कटान के कारण बने गड्ढे में अक्सर पानी भरा रहता है, जिससे फिसलन बढ़ जाती है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि सड़क की कटान दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग की उदासीनता से लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ है, जबकि खतरा साफ दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि रविवार को एक बाइक सवार म्योरपुर से रेणुकूट की ओर हिंडालको में कार्य के लिए जा रहा था। जैसे ही वह कटान वाले हिस्से पर पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक भारी ट्रक पर नजर पड़ते ही उसका संतुलन बिगड़ गया। गनीमत रही कि वह गिरने से बाल-बाल बच गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सामने से या विपरीत दिशा से भारी वाहन आने पर चालक संतुलन खो बैठते हैं और कटान वाले गड्ढे में गिरने की आशंका बनी रहती है। साथ ही, पालतू जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने से दोपहिया वाहन सवारों के घायल होने का भी खतरा बना रहता है।

ग्रामीण दीपक, कमलेश, सूरज, अरविंद, प्रेमप्रकाश, छोटेलाल, प्रशांत दुबे, गोविंद, राधे यादव, पंकज सहित अन्य लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तत्काल सड़क की मरम्मत कर गड्ढा भरवाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

स्थानीय जनता ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई न होने पर वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On