कर्मघटी के छात्रों ने अग्नि एक्स और रोवर खुफिया ट्रिक से मारी बाजी.

  • टिंकर फेस्टिवल में विज्ञान के जरिए छात्रों ने दिखाया अद्भुत हुनर.
  • छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना रहा आयोजन का मुख्य उद्देश्य

म्योरपुर/सोनभद्र। Ashish Gupta / Sonprabhat News 


स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम में मंगलवार को आयोजित टिंकर फेस्टिवल में छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा देखते ही बनती थी। आयोजन में जनपद के दस विद्यालयों के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और रोवर व मिसाइल जैसे विज्ञान आधारित मॉडलों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों और शिक्षकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

उड़ीसा से आए अनिल प्रधान और उनकी टीम के मार्गदर्शन में छात्रों ने रोवर और मिसाइल की तकनीकी प्रस्तुति दी। तय किए गए कठिन मार्ग पर सीमित समय में रिमोट के माध्यम से रोवर चलाने की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कर्मघटी की टीम ने मात्र 15 सेकेंड में रोवर चलाकर और खुफिया ट्रिक नामक मिसाइल से लंबी दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रोवर प्रतियोगिता में बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, म्योरपुर की टीम ने द्वितीय स्थान, जबकि शिव शक्ति रोवर – जीवन शाला, बकुलिया की टीम तृतीय स्थान पर रही।
वहीं मिसाइल प्रस्तुति में अग्नि एक्स – जीवन शाला बकुलिया की टीम को द्वितीय स्थान और मिशन मनबसा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर मिशन समृद्धि (हुलास ट्रस्ट) की निदेशक मंजू जैन, टिंकर के निदेशक आनंद मोहन और ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने संयुक्त रूप से कहा कि सोनभद्र जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में इस तरह के वैज्ञानिक प्रयोग विकसित भारत की नींव को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन साबित करता है कि छात्रों में उत्साह और वैज्ञानिक सोच कूट-कूट कर भरी है, बस जरूरत है उन्हें सही दिशा और मंच देने की।

बताया गया कि सभी छात्रों ने अपने-अपने रोवर स्वयं तैयार किए और रिमोट के माध्यम से उन्हें संचालित किया। इससे छात्रों में नवाचार, तकनीकी समझ और आत्मविश्वास का विकास हुआ है, जिसे आगे और बढ़ाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ पीजी भावरस कॉलेज के प्राचार्य दिनेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। समापन अवसर पर विजेता टीमों को सम्मान पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले में टिंकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अंकित और उपदेश यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं बनवासी सेवा आश्रम की मुखिया शुभा प्रेम को “शॉल ऑफ द सॉयल अवॉर्ड” से नवाजा गया।

कार्यक्रम में तमिलनाडु के पूर्व रणजी खिलाड़ी श्रीधर, पंकज तिवारी, विमल सिंह, जयश्री, कस्तूरबा विद्यालय की सुमन, सुरेश कुमार, सुधीर, देवनाथ, इंदुबाला सिंह, बिहारी, ग्राम प्रधान दिनेश, मंजू देवी, मनोज, मुलायम यादव, महागुरु सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रधान ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On