65 लाख रूपये के शराब तस्करी नेटवर्क का दुद्धी पुलिस ने किया खुलासा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार.

Sonbhadra-  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र ,

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अन्तर्गत के रजखड़ घाटी में हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर 5 दिसंबर 2025 को हुए एक सड़क हादसे ने बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है। रजखड़ घाटी के प्रथम मोड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। ट्रक संख्या UP 63 T 6441 से कुल 326 पेटियों और 169 प्लास्टिक बोरियों में 15,669 बोतलें मिलीं। इनमें मैकडावल नंबर-1 और रॉयल चैलेंज व्हिस्की शामिल थी। बरामद शराब की कुल मात्रा 5,960.265 लीटर आंकी गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस बरामदगी के आधार पर दुद्धी थाने में मुकदमा संख्या 308/2025 दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ ‘प्रहारक अभियान’ का हिस्सा है। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। विवेचना के दौरान ट्रक चालक योगेंद्र सिंह और ट्रक मालिक अजीत सिंह, दोनों लुधियाना (पंजाब) निवासी, के नाम सामने आए। इस तस्करी में Shree Ram Enterprises (दिल्ली) और Krishna All India Transport Packers & Movers का भी कनेक्शन पाया गया है। जांच से स्पष्ट हुआ कि शराब की यह सप्लाई संगठित तरीके से की जा रही थी।

इस मामले में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी बलजिंदर सिंह उर्फ हनी को दुद्धी रेलवे स्टेशन रोड पर पत्ता गोदाम के सामने से गिरफ्तार किया गया। बलजिंदर सिंह लुधियाना, पंजाब का निवासी है और कथित तौर पर लंबे समय से अवैध शराब तस्करी में सक्रिय था।गिरफ्तारी के समय पुलिस ने बलजिंदर सिंह के पास से एक मारुति ब्रेजा कार, आईफोन 13 प्रो सहित तीन मोबाइल फोन और 4,100 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस को उम्मीद है कि इन मोबाइल फोन से तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिल सकते हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरिकेश राम आजाद, सर्वेश सिंह, महताब अहमद, भागीचन्द्र प्रसाद व हे0का0 मो० खालिद खाँ सहित दुद्धी थाने की टीम शामिल रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On