August 4, 2025 6:08 PM

Menu

शादी का झांसा देकर युवक ने कर ली दूसरे जगह शादी, युवती ने लगाई फांसी ।

उमेश कुमार ,सोनप्रभात

ब्लॉक संवाददाता बभनी-  सोनभद्र।-

बभनी।- सोनभद्र जिले में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है आपको बता दें कि बभनी थानांतर्गत नधिरा की निवासी सोनम उम्र 15 वर्ष पुत्री स्वर्गीय बैजनाथ गोड़ निवासी पता ग्राम नधिरा की नाबालिक लड़की ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली,सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस घंटो नही पहुँची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

जिसके कुछ देर बाद बभनी थाना के उपनिरीक्षक संजय कुमार पाल, रामायण राम ने मय हमराहियों के साथ पहुँचकर निरीक्षण करके उक्त युवतीं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

  • सोनभद्र जिले के बभनी थानांतर्गत ग्राम सभा नधिरा मे हुई यह वारदात-

मौके पर लड़की की माँ ने बताया कि मेरी लड़की की कुछ दिनों पहले पिपराखाड़ निवासी हरिशंकर गोड़ उम्र 20 वर्ष पुत्र हीरालाल गोड़ के घर से शादी का रिश्ता आया था ,जिसके बाद उक्त लड़का व उसके घर वालो ने मंजूरी के साथ आठ महीने पहिले से ही लडक़ी के बालिग होने पर शादी करने को राजी हुए थे।
लेकिन लड़के की अचानक शादी होने की खबर लड़की व उसके परिजनों को मिली जिसके आहत होकर लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

युवतीं की माँ ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ महीने पहले से ही यह युवक शादी का झांसा दे रहा था जिसका नाम हरिशंकर उम्र 20 वर्ष हीरालाल गोड़ निवासी पिपराखाड़ है जिसकी आज शादी में हल्दी मण्डप का कार्यक्रम है।
उक्त लड़की की माँ बृहस्पतिवार को ही किसी कार्यक्रम में शामिल होने डूभा में गई थी मामले की जानकारी होने पर घर में मातम पसर गया।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी थानांतर्गत नधिरा में गुरुवार को उक्त युवतीं के फांसी पर लटकने के बाद आत्महत्या में ग्रामीणों ने सूचना ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद को दिया जिसके बाद मौके पर पहुचकर ग्राम प्रधान ने थाना परिसर में सूचना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए आगे की कार्यवाही कर रही है।

कथित तौर पर फांसी के फंदे से लटकने के बाद जब गांव के ही निवासी हुकुमचंद खरवार जब अपने किसी काम से घर से निकले और जब घर से लगभग कुछ दूर जाने के बाद उक्त युवतीं को पेड़ पर लटकते शव को देखा और अचंभित हो गए और तुरन्त उसके घर परिवार के लोगो को सूचना दिया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On