मां मैत्रायिनी योगनी जी के निर्वाण दिवस पर सेवा और श्रद्धा का संगम

  • सर्वेश्वरी समूह ने जरूरतमंद महिलाओं को किया साड़ी-चूड़ा वितरण

म्योरपुर (सोनभद्र)। Prashant Dubey- Sonprabhat News 


ग्राम पंचायत भलुही-बभनडीहा स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान में मां मैत्रायिनी योगनी जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धा, साधना और सेवा का भावपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वेश्वरी समूह द्वारा क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी एवं चूड़ा का वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम और दैनिक आवश्यकताओं में उन्हें राहत मिल सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां मैत्रायिनी योगनी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। इस दौरान आश्रम परिसर “मानव सेवा ही सच्ची साधना है” के भाव से ओत-प्रोत नजर आया।
आश्रम के करमवीर बाबा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अघोर परंपरा का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। मां मैत्रायिनी योगनी जी के आदर्श आज भी हमें निस्वार्थ सेवा और करुणा का मार्ग दिखाते हैं, जिन्हें आत्मसात कर संस्थान निरंतर सेवा कार्यों में संलग्न है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जीत सिंह खरवार ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य सामाजिक समरसता को मजबूती प्रदान करते हैं और जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। वहीं ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने सर्वेश्वरी समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर ऐसे आयोजनों में सक्रिय सहभागिता करनी चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगवां प्रवीण सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता सोना बच्चा अग्रहरि, ग्राम प्रधान संत गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और आश्रम द्वारा किए जा रहे सामाजिक, धार्मिक एवं सेवा कार्यों को प्रेरणादायी बताया।

कार्यक्रम के दौरान शेषनाथ तिवारी, रजनीश तिवारी, सुजीत सिंह, सुजीत अग्रहरि, मुन्ना सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन में सेवा, सद्भाव और मानवता का संदेश स्पष्ट रूप से झलकता रहा, जिसने मां मैत्रायिनी योगनी जी के निर्वाण दिवस को सार्थक और स्मरणीय बना दिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On