कोन पुलिस को बड़ी कामयाबी : महिला का भेष बनाकर हाईवे लूटने वाला ₹10 हजार का इनामिया बदमाश मुठभेड़ में घायल, अवैध असलहा बरामद

सोनभद्र | सोनप्रभात / Sanjay Singh / Vedvyas Singh Maurya 

सोनभद्र जनपद में अपराधियों के खिलाफ चल रहे सघन अभियान के तहत थाना कोन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिला का भेष धारण कर हाईवे व मुख्य मार्गों पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के ₹10,000 के इनामिया शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।

गोपनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई

दिनांक 14 जनवरी 2026 की रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान थाना कोन पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कनहर नदी पुल के पास कोन–तिलगुडवा मुख्य मार्ग पर कुछ शातिर/इनामी बदमाश महिला का भेष बनाकर रात के समय आने-जाने वाले वाहनों को रोककर लूट की योजना बना रहे हैं।सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का तत्काल गठन किया गया और समय लगभग 05:10 बजे मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर बदमाश जंगल की ओर भागने लगे और स्वयं को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई संतुलित जवाबी कार्रवाई में कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह (23 वर्ष) पुत्र लोहा सिंह, निवासी नौडिहा थाना कोन, के बाएँ पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया। उसका एक साथी सोनू उर्फ सुलेन्द्र जंगल की ओर फरार हो गया।

 बरामदगी

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के कब्जे से—

  • एक नाजायज तमंचा 315 बोर

  • एक खोखा कारतूस 315 बोर

  • एक जिन्दा कारतूस 315 बोर

  • ₹450 नगद

  • दो मोबाइल फोन
    बरामद किए गए।

घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में थाना कोन पर मु0अ0सं0–09/2026, धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर महिला का भेष धारण कर हाईवे व मुख्य मार्गों पर वाहनों को रुकवाता था, फिर वाहन चालकों को प्रलोभन देकर जंगल या सुनसान इलाकों में ले जाकर अवैध असलहे के बल पर नकदी व कीमती सामान लूट लेता था।अभियुक्त ने यह भी बताया कि लोक-लाज और बदनामी के डर से कई पीड़ित पुलिस में शिकायत नहीं करते थे, जिसका फायदा उठाकर गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम देता रहा। गिरोह के सदस्य बारी-बारी से महिला का भेष धारण करते थे।

 लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास, गिरोहबंदी, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।

फरार अभियुक्त की तलाश तेज

फरार अभियुक्त सोनू पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र, निवासी रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र, का भी लंबा आपराधिक इतिहास है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली थाना कोन पुलिस टीम की भूमिका को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहा गया है। पुलिस का कहना है कि जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और आगे भी ऐसे ही कठोर अभियान जारी रहेंगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On