म्योरपुर / पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बलियारी मे शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था मे घर के बढेर मे दुपट्टे के साहारे युवती ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी सुलेखा पुत्री स्व रमेश 18 वर्ष जो सुबह मे बाजार किसी काम से गयी हुई थी और उसकी माँ अपने ननद के घर रानी ताली गयी हुई थी घर मे बगल का लड़का सुरेखा के भाई को देखने कमरे मे गया तो उसे फांसी पर लटका देख दंग रह गया वह दुपट्टे के साहारे बढ़ेर से लटकी हुई थी ईश्वर के शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण जुट गये ग्राम प्रधान उमेश कुमार द्वारा म्योरपुर पुलिस को फोन कर के सुचना दिया बता दे कि सुरेखा के पिता कि मृत्यु पिछले वर्ष होली के दिन ही फांसी लगाने के कारण हुई थी ग्रामीणों कि बातो पर यकीन करे तो सुरेखा के फांसी लगाने के बाद उसकी मोबाईल पर लगातार किसी नम्बर से बार बार फोन आ रहा था वही इस मामले मे म्योरपुर थाना के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सुचना मिली है मौके पर फ़ोर्स भेज कर देखवाता हू
















