मुरलीगढ़ी पार्क में बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ.

  • अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने फीता काटकर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

पिपरी, सोनभद्र। U. Gupta / Sonbhadra 

नगर पंचायत पिपरी के अंतर्गत मुरलीगढ़ी पार्क में 16 जनवरी 2026 को आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार (कनहर निर्माण खंड–2, पिपरी) द्वारा किया गया। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैडमिंटन जैसे खेल न केवल फिटनेस बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से क्षेत्र की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

खेल प्रतिभाओं को मिल रहा मंच

उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि नियमित खेल अभ्यास से नशा, तनाव और नकारात्मक सोच से दूरी बनी रहती है। इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

आयोजन समिति व खेल प्रेमियों की रही सक्रिय सहभागिता

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य बृजेश सिंह, विशाल सिंह, मनीष सिंह, शुभम सिंह, फैजान, ओम प्रकाश, असलम अली, विनय विश्वकर्मा, विवेक सिंह, राजेश पाल, चंचल कुमार और अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिनमें क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On