Sonbhadra News : पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क में सैनिक सम्मेलन व क्राइम मीटिंग.

  • अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निस्तारण और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने पर दिया गया विशेष जोर : Sonbhadra News 

चुर्क, सोनभद्र। संवाददाता : संजय सिंह – Sonprabhat News

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क के कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सैनिक सम्मेलन एवं क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया।

सैनिक सम्मेलन में सुनी गईं पुलिसकर्मियों की समस्याएं

कार्यक्रम की शुरुआत सैनिक सम्मेलन से हुई, जिसमें अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए, जिससे उनकी कार्यक्षमता, कार्य संतोष एवं मनोबल में वृद्धि हो।

लंबित विवेचनाओं व गंभीर अपराधों की समीक्षा

इसके पश्चात क्राइम मीटिंग में जनपद में लंबित विवेचनाओं, अनसुलझे मामलों तथा विभिन्न प्रार्थना पत्रों की गहन समीक्षा की गई। सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाओं का निष्पक्ष, पारदर्शी और साक्ष्य आधारित निस्तारण सुनिश्चित करें। गंभीर अपराधों में नामित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

महिला व बाल अपराधों पर सख्त निर्देश

मीटिंग में महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में पूर्ण संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और कानून का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पीड़िताओं को शीघ्र न्याय और सुरक्षा उपलब्ध कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता हो।

साइबर अपराधों पर नियंत्रण की रणनीति

साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया अपराध, फर्जी कॉल व लिंक के माध्यम से होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष रणनीति तैयार की गई। साथ ही आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

गौ-तस्करी व पशु क्रूरता पर सख्त रुख

जनपद में गौ-तस्करी एवं पशु क्रूरता से जुड़े अपराधों पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए।

यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने, हेलमेट व सीट बेल्ट अभियान चलाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया।

थानों की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा

मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानों पर स्थित मेस, बैरक एवं शौचालयों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध आवासीय एवं मूलभूत सुविधाओं को समयबद्ध रूप से दुरुस्त कराया जाए। साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पैदल गश्त और बीट व्यवस्था पर जोर

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाएं, बीट व्यवस्था को और मजबूत करें तथा जनता से नियमित संवाद स्थापित कर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ठोस और परिणाममुखी कदम उठाएं।

अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On