Sonbhadra News : दुद्धी के मलदेवा गांव में दर्दनाक हादसा : चारपाई पर जिंदा जला बुजुर्ग, घर के भीतर मिला कंकाल.

दुद्धी, सोनभद्र। Sonprabhat News (Sonbhadra News)

सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलदेवा गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग व्यक्ति की घर के अंदर आग लगने से जलकर मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने मकान से धुआं उठता देखा तो मौके पर पहुंचे लोगों के होश उड़ गए। कमरे के भीतर चारपाई पर पड़े बुजुर्ग का शरीर लगभग पूरी तरह जल चुका था।मृतक की पहचान सुशील मसीह (70 वर्ष) पुत्र जार्ज मसीह, निवासी मलदेवा गांव के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

किराए के टिनशेड मकान में रहते थे बुजुर्ग

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल के अनुसार, सुशील मसीह बीते करीब दो माह से गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क किनारे स्थित एक टिनशेड वाले किराए के मकान में अकेले रह रहे थे। वह सिलाई का कार्य कर अपना जीवन यापन करते थे।

बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने मकान के अंदर से तेज धुआं निकलते देखा। जब ग्रामीण पास पहुंचे तो कमरे के भीतर काली राख फैली हुई थी। अनहोनी की आशंका पर तत्काल दुद्धी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के एसएसआई कुंवर सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी हरिकेश राम आज़ाद, एसआई श्यामजी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कमरे के भीतर लोहे की फोल्डिंग चारपाई पर पड़े शव का निरीक्षण किया, जो लगभग 85 प्रतिशत तक जल चुका था

एसएसआई कुंवर सिंह ने बताया कि मामले की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाहर रहकर काम करते हैं बेटे, बेटियों को दी गई सूचना

मृतक के छोटे पुत्र अनित मसीह ने बताया कि उनके पिता सिलाई का काम करते थे। परिवार में तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।

  • बड़ा पुत्र अमित मसीह उड़ीसा में

  • दूसरा पुत्र सुमित मसीह केरल में कार्यरत है

जबकि तीनों बेटियों में ज्योति और छाया की शादी झारखंड में तथा बरखा की शादी बिडर गांव में हुई है। घटना की सूचना सभी परिजनों को दे दी गई है।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आग दुर्घटनावश लगी, शॉर्ट सर्किट, दीपक/अंगीठी, या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On