म्योरपुर /पंकज सिंह/ सोन प्रभात
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे चल रहे ड्यूज प्रतियोगिता का मुकाबला
रेनुकूट बी एवं दुद्धी बी के मध्य खेला गया, मैच टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला रेनुकूट ने किया।

दुद्धी को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया 16-16 ओवरो के मैच मे दुद्धी की ओर से रित्विक ने 35 बाल पर 50 रन, अयाज 14 बाल 34 रन, लड्डन 18 बाल पर 34 रनो कि बदौलत 190 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया। रनो का पीछा करने उतरी रेनुकूट बी की टीम मात्र 50 रनो पर आल आउट हो गयी। दुद्धी की ओर से गेंदबाजी करते हुये अनिकेत 9 रन खर्च कर तीन विकेट रित्विक ने 5 रन खर्च कर तीन विकेट लिया हासिल किया।

रेनुकूट की ओर से देव ने अधिकतम 20 रनो कि पाली खेली। 140 रनो कि विशाल अंतर दे हराया मैन आफ द मैच रित्विक को दिया गया।
अम्पायरिंग रंजीत जायसवाल एव मु. सफीक ने निभाई। कमेंट्री रितेश जायसवाल, विवेक शाही (बाबा) संदीप पाण्डेय ने जबकि स्कोरिंग आशीष अग्रहरी ने किया।















