म्योरपुर /पंकज सिंह
डॉ. रागिनी प्रेम स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता–2026 के अंतर्गत पूल बी का दूसरा मुकाबला एनटीपीसी बीजपुर और म्योरपुर की टीम के बीच खेला गया।

मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस देवनाथ भाई द्वारा सिक्का उछालकर कराया गया। टॉस जीतकर म्योरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह मुकाबला 25–25 ओवर का खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए म्योरपुर की टीम एनटीपीसी बीजपुर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और सभी विकेट खोकर मात्र 93 रन पर सिमट गई। एनटीपीसी बीजपुर के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा, जिससे म्योरपुर के बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनटीपीसी बीजपुर की टीम ने मात्र 12.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह एनटीपीसी बीजपुर ने पूल बी के इस मुकाबले में म्योरपुर को बड़े अंतर से पराजित किया।मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए एनटीपीसी बीजपुर के खिलाड़ी क्षितिज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्षितिज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा निकेतन की प्रधानाचार्य इंदुबाला सिंह के हाथों प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूल बी के पहले मुकाबले में बीएससी समृद्धि क्रिकेट अकादमी ने म्योरपुर को हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं उद्घाटन मैच में रेणुकूट चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की सफल शुरुआत की। प्रतियोगिता में लगातार रोमांचक मुकाबलों से खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह बना हुआ है।















