उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विंध्याचल मंडल के संगठन मंत्री बने भोलानाथ अग्रहरी।

सोनभद्र- Sonprabhat News / U. Gupta 

विंध्याचल मंडल के अंतर्गत संगठन को सुदृढ़ एवं विस्तार किए जाने योजना के तहत माननीय राष्ट्रीय/प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार पाण्डेय जी के मनोनयन के उपरांत जनपद सोनभद्र के ब्लॉक दुद्धी के अध्यक्ष श्री भोलानाथ अग्रहरि जी को विंध्याचल मंडल का मांडलिक संगठन मंत्री के पद पर निर्वाचित किए गए जिससे जनपद के जिला पदाधिकारी/ ब्लॉक पदाधिकारी एवं शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है l
प्रदेश संगठन मंत्री/जिलाध्यक्ष सोनभद्र श्री योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि “जनपद सोनभद्र से मांडलिक संगठन मंत्री अनुमोदन पूरे जनपद के समस्त जिला पदाधिकार/ ब्लॉक पदाधिकारी एवं शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है l राष्ट्रीय/प्रांतीय संगठन ने हम सबपे विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपा है, उसमें हमारे नवनिर्वाचित मंत्री सबकी अपेक्षा पर खरे उतरेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है। उन्होंने आगे बताया कि मांडलिक मंत्री विंध्याचल मंडल के अंतर्गत तीनों जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर एवं भदोही में संगठन को समन्वित प्रयास के तहत सुदृढ़ करने तथा संगठन एवं प्रशासन के बीच संगठन/शिक्षकों की समस्याओं हेतु सतत प्रयत्नशील रहते हुए निस्तारण कराने में अपनी अहम भूमिकाओं का निर्वहन करेंगे।”

इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के संगठन कार्यालय पर नवनियुक्त मांडलिक मंत्री का जोरदार तरीके से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी/ब्लॉक पदाधिकारी शिक्षकों की भारी भीड़ उपस्थित रही।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विंध्याचल मंडल के संगठन मंत्री बने भोलानाथ अग्रहरी ने शिक्षकों के हित में काम करने का संकल्प लिया है। उनका कहना है कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी। आगे भोलानाथ अग्रहरी ने शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्यता, वेतन विसंगति और गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने जैसे मुद्दों पर नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य में ही ध्यान केंद्रित करने देना चाहिए।

इस मौके पर जिला संरक्षक श्री जयप्रकाश राय , जिला महामंत्री हुकूम चन्द्र, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सर्वेश गुप्ता, राजेश कुमार जायसवाल सयुक्त मंत्री, अशोक कुमार सिंह कोषाध्यक्ष , उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र चौबे,नवीन गुप्ता, अमित कुमार चौबे, शशांक चतुर्वेदी, संगठन मंत्री अभिषेक यादव, अभिषेक मिश्रा,रामनगिना मिश्रा, रामनिवास शर्मा, पंकज पांडेय, बिहारीलाल गुप्ता,मोहित लम्बा, रविन्द्र कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी,संजय मिश्रा,चंद्रजीत, मनीष शर्मा, पवन शुक्लेष, तत्सत तिवारी ,लोकपति वर्मा , मोहम्मद आज़म, सुशील कुमार यादव, मृत्युंज,दिलीप सिंह , राजेश द्विवेदी, कुमार, उपस्थित रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On