रिज़र्व पुलिस लाइन चुर्क में साप्ताहिक शुक्रवार परेड, एसपी ने लिया सलामी व किया गहन निरीक्षण।

सोनभद्र। सोन प्रभात : संजय सिंह 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में साप्ताहिक शुक्रवार परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ग्रहण की और पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल की अनुशासनात्मक स्थिति, शारीरिक फिटनेस तथा त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का गहन निरीक्षण किया।

परेड की औपचारिक सलामी लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल सभी टुकड़ियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की वर्दी, टर्नआउट, कदमताल और समन्वय का सूक्ष्मता से अवलोकन किया तथा परेड अनुशासन को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सदैव फिट रहने के उद्देश्य से सामूहिक दौड़ भी करवाई गई।
निरीक्षण के दौरान यूपी-112 एवं जनपद के विभिन्न थानों से आए वाहनों की तकनीकी एवं सुरक्षा संबंधी जांच की गई।

पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरण, सुरक्षा सामग्री, कम्युनिकेशन सिस्टम तथा अन्य आवश्यक इमरजेंसी गियर की एक-एक कर जांच की गई। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से इन उपकरणों के उपयोग, रखरखाव एवं त्वरित संचालन के संबंध में जानकारी ली गई।


इस अवसर पर क्वार्टर गार्द पर तैनात सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक का औपचारिक स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने गार्द रजिस्टर की पेशी कर उसमें दर्ज सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया और संबंधित कर्मियों को सतर्कता, अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एक सशक्त, अनुशासित और तकनीकी रूप से दक्ष पुलिस बल ही आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा, ईमानदारी एवं तत्परता के साथ पालन करने का आह्वान किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On