बसंत पंचमी पर दुद्धी में गूंजा मां सरस्वती का जयघोष, श्रद्धा व आस्था के साथ हुआ विद्या की देवी का पूजन.

दुद्धी, सोनभद्र | संवाददाता : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी (ब्यूरो चीफ)

धर्म, संस्कृति और परंपराओं की पावन नगरी दुद्धी में बसंत पंचमी पर्व बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी मां सरस्वती के पूजन की पूरे नगर में धूम रही। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं और महिलाओं ने विधि-विधान से मां सरस्वती की आराधना कर ज्ञान, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।नगर के विभिन्न वार्डों, विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं आवासीय परिसरों में अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य के साथ सामूहिक पूजन, यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। वेद मंत्रों और सरस्वती वंदना से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

छात्राओं की स्तुति, महिलाओं के भजन से बना भक्तिमय माहौल

पूजन के दौरान छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की स्तुति कर प्रार्थना की, वहीं महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्ति गीतों ने पूरे पंडाल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कई स्थानों पर सामूहिक यज्ञ-हवन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।

वार्ड 1 में सामूहिक यज्ञ-हवन

वार्ड संख्या 1 में छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहे विकास कुमार चन्द्रवंशी के संयोजन में मां सरस्वती का सामूहिक यज्ञ-हवन आयोजित किया गया। यह पूजन पंडित महेंद्र मिश्रा के आचार्यत्व में विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर सन्नी कुमार, विवेक कुमार, दिव्य कांत, पुनीत अग्रहरी, पुलकित, पृथ्वी जायसवाल, कार्तिक कुमार, अनुराग अग्रहरी, रिशु कुमार सहित दर्जनों महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

अधिवक्ता आवास व शैक्षणिक संस्थानों में विशेष आयोजन

वार्ड संख्या 4 स्थित कैलाश कुमार गुप्ता, एडवोकेट के आवास पर भी छात्र-छात्राओं एवं परिजनों द्वारा विधि-विधान से मां सरस्वती का पूजन किया गया।

मां गायत्री स्कूल, दुद्धी (वार्ड 3) में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन-अर्चन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक सुरेंद्र कुमार अग्रहरी द्वारा किया गया, जबकि पंडित देवेंद्र कुमार मिश्रा ने पुरोहित की भूमिका निभाई।

इसी क्रम में वार्ड 2 स्थित मिश्रा कोचिंग सेंटर में मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना के उपरांत श्रद्धापूर्वक पूजा-पाठ किया गया।

प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल व कोचिंग संस्थानों में उल्लास

प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल, दुद्धी में मां सरस्वती के पूजन के उपरांत उनके जीवन, महत्व और शिक्षा से जुड़े आदर्शों पर प्रबंधक डॉ. लवकुश प्रजापति ने प्रकाश डाला।

वहीं वार्ड 4 स्थित सौरभ कोचिंग सेंटर में भी छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मां सरस्वती की आराधना की और विद्या, सफलता एवं सद्बुद्धि का वरदान मांगा।

प्रसाद वितरण व व्रत का विशेष महत्व

पूजन उपरांत मां सरस्वती को आटे का चूरन, बेर, अंगूर, केला, सेब आदि का भोग अर्पित किया गया और प्रसाद वितरण हुआ। इस पावन अवसर पर कई छात्र-छात्राओं ने व्रत रखकर मां सरस्वती से अपने उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

बसंत पंचमी के इस शुभ अवसर पर पूरा दुद्धी नगर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर नजर आया और हर ओर मां सरस्वती के जयघोष गूंजते रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On