अवैध गतिविधियों की सूचना के लिए पुलिस का बड़ा कदम, शुरू हुआ गोपनीय WhatsApp चैटबॉट ‘पुलिस सतर्क मित्र’.

सोनभद्र | संवाददाता : संजय सिंह

अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी रेंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए WhatsApp चैटबॉट सेवा ‘पुलिस सतर्क मित्र’ की शुरुआत की है। इस नई व्यवस्था के तहत नागरिक अब बिना नाम बताए (गोपनीय रूप से) पुलिस को अवैध गतिविधियों की सूचना दे सकेंगे। शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन प्रेस वार्ता में इस सेवा की जानकारी देते हुए एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि यह सुविधा वाराणसी रेंज के अंतर्गत आने वाले नौ जिलों — वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, गाज़ीपुर, बलिया, मिर्जापुर, आजमगढ़ और चंदौली के नागरिकों के लिए शुरू की गई है।

बिना पहचान उजागर किए दें सूचना

एडीजी ने बताया कि ‘पुलिस सतर्क मित्र’ का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपनी पहचान उजागर होने के भय से मुक्त कर जानवरों की तस्करी, अवैध शराब, ड्रग्स, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित करना है। नागरिक WhatsApp नंबर 7839860411 पर मैसेज भेजकर या निर्धारित QR कोड स्कैन कर सूचना दे सकते हैं। सूचना फोटो, वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट मैसेज के रूप में भेजी जा सकती है।

सीधे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचेगी जानकारी

इस चैटबॉट के माध्यम से भेजी गई सूचनाएं सीधे संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय और वाराणसी रेंज कार्यालय तक पहुंचेंगी। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद सूचना देने वाले व्यक्ति को भी इसी सेवा के माध्यम से कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

समाज को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने की पहल

पुलिस विभाग के अनुसार, इस सेवा का उद्देश्य नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र में बढ़ रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना, अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करना और समाज को सुरक्षित एवं अपराधमुक्त बनाना है।

अधिक से अधिक उपयोग की अपील

पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस सेवा का अधिकतम उपयोग करें और अपने आसपास हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना निसंकोच पुलिस को दें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि ‘पुलिस सतर्क मित्र’ सेवा को लेकर आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस डिजिटल माध्यम से पुलिस से जुड़ सकें।

प्रेस वार्ता में एएसपी अनिल कुमार, सीओ हर्ष पांडे, सीओ अमित कुमार, डॉ. चारु द्विवेदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On