विकसित भारत अभियान के अंतर्गत ‘बच्चों की बात मोदी जी के साथ’ में सोनभद्र की श्रेया तिवारी का राष्ट्रीय चयन, दिल्ली में हुआ सम्मान

सोनभद्र:भारत सरकार के विकसित भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री से संवाद हेतु आयोजित ‘बच्चों के मन की बात मोदी जी के साथ’ निबंध प्रतियोगिता में पूरे भारत से मात्र 10 बच्चों का चयन किया गया, जिसमें जनपद सोनभद्र के सदर ब्लॉक अंतर्गत देवरी खुर्द गांव निवासी, रॉबर्ट्सगंज स्थित डीएवी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा श्रेया तिवारी का चयन होना जनपद के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
श्रेया तिवारी वरिष्ठ शिक्षक उमाकांत पति तिवारी की पुत्री एवं समाजसेवी व यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी की भतीजी हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित श्रेया के निबंध को ‘बच्चों के मन की बात मोदी जी के साथ’ नामक पुस्तक में प्रकाशित किया गया है।


इस पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह नई दिल्ली स्थित अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भव्य रूप से आयोजित किया गया, जहाँ श्रेया तिवारी को राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री शाहज़ाद पूनावाला, कैबिनेट मंत्री अरुण सिंह,सांसद बांसुरी स्वराज, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एवं निर्माता कपिल शर्मा तथा राष्ट्रीय सिख संगठनों के निदेशक रविंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों द्वारा श्रेया को सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में चयनित सभी दस बच्चों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्मानित किया जाना था, किंतु प्रधानमंत्री जी की व्यस्तता के कारण उनके प्रतिनिधि मंडल द्वारा बच्चों को सम्मान प्रदान किया गया एवं पुस्तक का विधिवत लोकार्पण किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि पर श्रेया तिवारी ने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं डीएवी स्कूल के गुरुजनों को दिया। साथ ही श्रेया ने यह सम्मान जमीनी स्तर पर संघर्ष कर रहे आदिवासियों, वनवासियों सहित सम्पूर्ण जनपद सोनभद्र वासियों को समर्पित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी सौरभ कांत पति तिवारी ने श्रेया को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे जनपद सोनभद्र के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो लोग सोनभद्र को पिछड़ा और आदिवासी क्षेत्र मानते हैं, वे इसे शिक्षित, प्रतिभाशाली और विकसित जनपद के रूप में पहचानेंगे। विशेष रूप से जब एक बेटी राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा सम्मान लेकर आती है, तो इससे बड़ा गौरव और क्या हो सकता है।
श्रेया तिवारी की इस सफलता से पूरे जनपद में खुशी और उत्साह का माहौल है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On