July 4, 2025 2:45 PM

Menu

सोनभद्र-: अमवार में गौकशी की घटना को लेकर तनाव,दो लोगों को किया गया गिरफ्तार।

  • – भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जताया रोष।
  • – गौ मांस हुआ बरामद , पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव भी पहुँचे मौके पर। 
  • भाजपा मण्डल अध्यक्ष दुद्धी मनोज सिंह बबलू ने प्रशासन से की कड़ी कार्यवाही की मांग।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

दुद्धी- सोनभद्र – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र अमवार चौकी अंतर्गत गौकशी की घटना प्रकाश में आयी जिसको लेकर  3 जुलाई के प्रातः अमवार क्षेत्र में अफरा – तफरी का माहौल बना रहा।

  • क्या है पूरा मामला ..? 

-प्रत्यक्षदर्शी तहरीर कर्ता रामआधार पुत्र  धर्मजीत निवासी ग्राम अमवार ,दुद्धी -सोनभद्र ने  शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है, कि घटना दिनांक 3 जुलाई 2020 रात्रि लगभग 12:00 से 1:00 बजे की है। रामाधार घर से बाहर  कुछ खट – खट ( शोर) की आवाज सुनकर  बाहर निकला था।  बाहर देखा तो नसरुल्ला पुत्र रमजान निवासी अमवार के घर से आवाज आ रही थी। प्रार्थी  ने इधर उधर देखा तो  कुछ लोग इर्द गिर्द घूम रहे थे। उसी समय अब्दुल पुत्र रमजान तम्बाकू(खैनी) लेने के बहाने रामआधार के पास आया और पूछा कि बेटा कैसे जगे हो? रामआधार के  द्वारा माता की तबीयत खराब होने की बात उन्हें बताई गई।  उसके बाद पुनः प्रार्थी सो गया।

पुनः 2 घंटे बाद भी इसी प्रकार का शोर सुनाई दिया, किसी गौकसी की आशंका से पड़ोसी राम नगीना को बताया। इस प्रकार आग की तरह या बात फैल गई और अमवार चौकी इंचार्ज संदीप कुमार राय को इसकी सूचना दी गई।

  • देखे वीडियो रिपोर्ट में- 

एस पी सोनभद्र ,शिकायत कर्ता रामअधार, सुरेंद्र अग्रहरि का बयान।

https://youtu.be/wv1c2x8qxRM

#VideoReport_Sonprabhat

 

  • सूचना मिलते ही पुलिस आयी हरकत में- 

उक्त घटने  की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने  गाय का कटा मांस  होने की पुष्टि की और छापा मारकर मांस बरामद किया।

“ग्रामीणों के अनुसार  उक्त व्यक्ति मांस वितरण का कार्य लंबे अरसे से  चोरी छिपे करता रहा है, परंतु साक्ष्य के अभाव में बात दबी रही।”

  • कौन कौन थे शामिल …? 

गौकशी की घटना को लेकर  गुड्डू उर्फ नसरुल्लाह व अब्दुल पुत्रगण रमजान, राजू उर्फ वकालत  पुत्र  मोहम्मद अली ,जमीला खातून w/० राजू उर्फ वकालत समस्त निवासी सुन्दरी,अमवार- दुद्धी -सोनभद्र  व यासीन खान पुत्र हमीर खान निवासी नगमा बघाडू दुद्धी सोनभद्र व  अहमद रजा पुत्र शमीम खान बिशुनपुरा थाना नगर उंटारी गढ़वा झारखंड   समस्त को इस घटना के कृत्य में शामिल होने के तहरीर दी गई है।

  • पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव भी पहुंचे – 

मौके  पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला पंजीकृत कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। बाकी सभी आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे , एन एस ए और रासुका  के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम प्रधान ईश्वरी प्रसाद निराला से इस बाबत जानकारी हासिल की गयी तो ग्राम प्रधान ने नगवा व बघाडू को अमवार चौकी में मर्ज करने की बात रखी । साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमवार चौकी  पर एक वाहन की मांग भी किया , जिस पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने  जल्द ही  वाहन उपलब्ध कराए जाने की बात  का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह , सीईओ संजय कुमार वर्मा , प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अमवार संदीप कुमार राय मौजूद रहे ।

सोनभद्र जिले के खबरों से अपडेट रहने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On