सोनभद्र:(वेद व्यास सिंह मौर्य) जिले के अत्यंत पिछड़ा विकास खंड नगवां में ७७ वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विकास खंड नगवां के अंतिम छोर पर स्थित खलियारी,बलियारी में स्थित किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज,बलियारी में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्पन्न हुआ। स्वामी विवेकानन्द इंटरमीडिएट कॉलेज में मुख्य अतिथि के रुप में नगवां विकास खंड के ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

विशिष्ट अतिथि के रुप में राबर्ट्सगंज के सदर विधायक मौजूद रहे। वहीं किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज में विमलेश कुमार सिंह पूर्व भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में रावर्ट्सगंज के लोकप्रिय सांसद कुंवर छोटेलाल सिंह रहे।
बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिससे उपस्थित जनसमुदाय में उत्साह देखने को मिला। अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र होते हुए भी कार्यक्रम से लोग मंत्रमुग्ध दिखे।

















