सोनभद्र।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर आज मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को देशव्यापी बैंक हड़ताल के अंतर्गत रॉबर्ट्सगंज में बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापक धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक होते हुए एवं बरौली चौराहा के समक्ष आयोजित किया गया।
धरना-प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य IBA द्वारा 5-दिवसीय बैंकिंग लागू करने के वादे को पूरा न किए जाने के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था। प्रदर्शन में सभी संवर्गों के बैंक कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से नारेबाज़ी करते हुए अपनी जायज़ मांगों को उठाया और आम जनता को यह संदेश दिया कि 5-दिवसीय बैंकिंग न केवल बैंक कर्मियों के कार्य-जीवन संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता और दक्षता भी बेहतर होगी।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि बैंक कर्मचारी पहले से ही अत्यधिक कार्यभार और दबाव में कार्य कर रहे हैं, ऐसे में 5-दिवसीय बैंकिंग एक लंबे समय से लंबित और न्यायसंगत मांग है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के उपरांत बैंक कर्मियों ने जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से आम नागरिकों से संवाद किया और आंदोलन के कारणों से उन्हें अवगत कराया। पूरा कार्यक्रम अनुशासित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
प्रदर्शन में शामिल अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष, अरविन्द कुमार, सचिव मुकेश कुमार एवं अन्य बैंकों के स्टाफ सदस्य सत्यम, सारंग देव सिंह, राम सिंह, प्रियंका सिंह, गायत्री राव, प्रसून सिंह, नीरज कुमार, रीकेश, रेखा, अजय, मुकेश, सुजीत, अविनाश, दीपेश त्रिपाठी, महेश, रामजी, राजेश, लालिमा, विकास, पूजा आदि बैंक के कर्मचारी शामिल रहे।

















