Sonbhadra News:वेतन व एरियर भुगतान में लापरवाही पर शिक्षकों का धरना, आंदोलन की चेतावनी

सोनभद्र:आज विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने बुधवार को वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) कार्यालय / बीएसए कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व कर रहे प्रांतीय संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने विभागीय अधिकारियों पर शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया।

धरने को संबोधित करते हुए योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग शिक्षकों की अस्थायी रूप से अवरुद्ध वेतन वृद्धि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बहाली आदेश जारी किए जाने के बाद भी वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय से अब तक निर्धारित नहीं की जा सकी है। वहीं 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी होने के बावजूद शत-प्रतिशत एवं ससमय निर्धारण नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों के अवशेष एरियर का भुगतान समय से नहीं हो रहा, जबकि एक दिन अथवा पूरे माह की अस्थायी वेतन कटौती के मामलों में बीएसए कार्यालय से बहाली आदेश होने के बाद भी एरियर भुगतान में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। इसके अलावा एरियर से संबंधित आवेदन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से बिना कारण बताए स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।

शिक्षक संघ ने कार्यालय में तैनात पटल सहायक व लेखाकारों पर भी गंभीर आरोप लगाए। संगठन का कहना है कि शिक्षकों की समस्याएं न तो सुनी जाती हैं और न ही समाधान किया जाता है, बल्कि कई बार अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

योगेश कुमार पांडेय ने बताया कि उपरोक्त समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक) को कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस निस्तारण नहीं किया गया है, जो शिक्षकों के प्रति कार्यालय के तानाशाही रवैये को दर्शाता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह विभागीय अधिकारियों की होगी।इस अवसर पर जिला संरक्षक जय प्रकाश राय ,जिला महामंत्री हुकुम चन्द्र,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौबे, पूर्व माध्यमिक के जिलाध्यक्ष रविभूषण सिंह, अनिल सिंह, अमित चौबे, राजेश जायसवाल, नवीन गुप्ता, चंद्रजीत सिंह, अभिषेक कुमार, भोला नाथ अग्रहरी,राघवेंद्र त्रिपाठी, अरविंद चौहान, सुशील कुमार यादव, मनीष शर्मा, राजेश द्विवेदी,पवन शुक्लेश, नारायण दास गुप्ता, अशोक सिंह, संतोष शुक्ला, लवकुश शुक्ला, अमित सिंह,अखिलेश, राम निवास शर्मा, तत्सत तिवारी, अखिलेश कुमार, हिमांशु मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, विभूति नारायण, रामशंकर, राम नगीना मिश्र, संजय मिश्रा,अभिषेक मिश्रा, दिनेश मिश्रा,मनीष श्रीवास्तव, आशा भारती, मंजू सिंह,साधना सिंह, वंदना, छाया तिवारी,सीमा,आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On