म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित हो रही 22वीं अंतर्राज्यीय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में शुक्रवार को कानपुर की टीम ने पटना को हराकर अगले चक्र में किया प्रवेश ।

टॉस जीतकर पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाएं जिसमें हर्षित ने 75, कृति यादव ने 15 रनों का योगदान दिया कानपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम शर्मा ने चार ओवर में 25 रन देखकर तीन विकेट जबकि तनु तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी कानपुर की टीम मात्र 10 रनो के स्कोर पर तीन विकेट गवा दिया कानपुर के बल्लेबाज नक्षत्र ने 58 रन ,अमन 34 रन और हर्षित 24 की जोरदार पारी के बदौलत 18.3 ओवरों में ही 168 बनाकर मैच जीत लिया।

पटना की ओर गेंदबाजी करते हुए राम अनुज ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट, हर्षित ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए। हरफ़न मौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच नक्षत्र को दिया गया। अंपायर की भूमिका में सफदर अली और रंजीत जायसवाल ने निभाई ।कमेंट्री की भूमिका रितेश जायसवाल विवेक शाही व स्कोरर की भूमिका अंकुर तिवारी ने निभाई। इस दौरान मैच देखने हजारो कि सख्या मे दर्शक मौजूद रहे















