February 6, 2025 12:48 PM

Menu

पशु से लदा वाहन छोड़ भागे पशु तस्कर।

सोनभद्र -सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बगौरा गांव के पास कूड़ा राजवाहा पर पशु तस्कर पशु सहित पीक‌अप छोड़कर फरार हो गए।

पन्नूगंज पुलिस को रात में लगभग ३ बजे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि नौगढ़ की तरफ से तस्कर पशु लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पशु तस्कर पीक‌अप गाड़ी नहर पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि गाड़ी में ७ पशु बंधे हैं इधर उधर खोजने के बाद भी तस्करों का कही पता नहीं चला ।

पुलिस पशु सहित वाहन थाने ले आई जहां गाड़ी को सीज कर पशुओं का डाक्टरी परीक्षण करा सभी जानवरों को चोपन के पशु आश्रय स्थल पर भेज दिया।

पशु तस्करी का धंधा कोई नयी बात नहीं है लेकिन लगभग अट्ठारह महिनों से तस्करों को पूरा सहयोग मिल रहा है।आज तो पन्नूगंज पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ी है।इस गाड़ी के साथ चार गाड़ियां फर्राटा भरते हुए रायपुर मेन रोड से बिहार चली गई।समय समय पर पन्नूगंज पुलिस के द्वारा पशुओं से भरी गाड़ियां पकड़ी जाती रही हैं, लेकिन रायपुर पुलिस क्यों नहीं पकड़ती इसके पीछे क्या राज है? अगर कभी पकड़ी भी गई है तो ग्रामीणों के द्वारा या खराब होने पर।इसकी खोजबीन करनें वाला कोई नहीं है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On