July 23, 2025 11:10 AM

Menu

एसडीएम के आदेश तथा पुलिस प्रशासन के मना करने के बावजूद भी जमीनी तानाशाही जारी

अनिल गुप्ता/उमेश कुमार बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

बभनी, सोनभद्र- थाना क्षेत्र बभनी के अंतर्गत मामला आज सुबह का ही बताया जा रहा है। विवाद पैतृक संपत्ति को लेकर है एक जमीन का टुकड़ा जो कि बभनी में स्थित है और तीन भाइयों के नाम पर रजिस्टर्ड है जिनके नाम रामचंद्र बालकृष्ण और श्रीगणेश है।


तीनों के हिस्से में होने के बावजूद इस जमीन पर मालिकाना हक श्री गणेश ने दिखाना प्रारंभ कर दिया और उनके इस व्यवहार से असहमत रामचंद्र और बालकृष्ण ने एसडीएम से स्टे आर्डर मंगवा लिया।

इसके बावजूद भी एसडीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए श्री गणेश ने आज सुबह उसमें घर बनाना आरंभ कर दिया।


ग्रामीणों के अनुसार पुलिस प्रशासन के आने के बावजूद और मना करने के बावजूद भी श्री गणेश ने कार्य चालू ही रखा और प्रशासनिक तोहीन की।

 

सोनप्रभात न्यूज़ एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं और टाइप करें- सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On