February 6, 2025 2:29 AM

Menu

रावर्ट्सगंज नगर पूरी तरह सील,अति आवश्यक कार्य पर ही बाहर निकलने की इजाजत।

सोनभद्र-सोनप्रभात

वेद व्यास सिंह मौर्य

रावर्ट्सगंज के दीपनगर मोहल्ले में एक स्वास्थ्य कर्मी व उनके पत्नी को कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर रावर्ट्सगंज नगर को सील कर दिया गया है।

चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि मेन चौक,चन्डी तिराहा, धर्मशाला चौक, बढ़ौली चौक पूरी तरह सील कर दिया गया है।हाटस्पाट क्षेत्रों की दुकानें नहीं खुलेंगी।

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ने कहा कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा,बहुत जरुरी काम होने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलेंगे।मास्क न लगाने पर पेनाल्टी लगेगी।बाहर से आने जाने वाले पर नगर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On